खूंटी:रामनवमी को लेकर खूंटी में प्रशासनिक स्तर के अलावा समिति स्तर की तैयारियां (Preparation for Ramnavmi in Khunti) पूरा कर ली गई है. जिले के हर चौक चौराहों को सजाया जा चुका है. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आज केंद्रीय रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में महावीर झंडों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा शाम 4 बजे से नेताजी चौक से प्रारंभ होकर अपने परंपरागत मार्गों से गुजरते हुए आश्रम मैदान पहुंचेगी और देर शाम शोभायात्रा समाप्त हो जाएगी. शोभायात्रा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य रूप से शामिल होंगे. शोभायात्रा में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की मंडलियां अस्त्र-शस्त्र, गाजे बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ शामिल होंगी.
इसे भी पढ़ें:कोडरमा में रामनवमी की तैयारियां लगभग पूरी, महावीरी झंडों से पटा पूरा शहर
शांतिपूर्ण माहौल के लिए किए गए पदाधिकारी नियुक्त: जिले में हुए हिंसक झड़प के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दिया गया है. जिले के अतिसंवेदनशील, सवेंदनशील इलाकों में भारी संख्या में जवानों को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा उपद्रवियों से निपटने के लिए जवान और पदाधिकारी विभिन्न प्रकार के उपकरण से लैस हैं. रामनवमी पर्व के अवसर पर 10 से 12 अप्रेल तक निगरानी के लिए कई पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. कार्यपालक दंडाधिकारी उषा मुंडू और रंजीता टोप्पो को खूंटी, मोहम्मद अबरार और मनीष कुमार को मुरहू, मीनाक्षी भगत और संतोष लकड़ा को तोरपा, विजय नाथ मिश्रा और नईमुद्दीन अंसारी को कर्रा, अनुराधा कुमारी को अड़की, नवीन चंद्र झा और सविता सिंह को रनिया प्रखंड का वरीय पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
प्रखंड में 29 स्टैटिक मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त:खूंटी प्रखंड में सुरक्षा के मद्देनजर 29 स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. इनमें खूंटी थाना क्षेत्र में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लांडिस बाड़ा, खूंटी थाना अंतर्गत गस्ती में जिला शिक्षा अधीक्षक महेंदी पांडे, बाजार टांड़ खूंटी में बिंदू, नेताजी चौक खूंटी में सुबोध कुमार सिंह, शिवाजी चौक में धीरज कुमार, बड़ी मस्जिद के समीप जिला नियोजन पदाधिकारी बम बैजू, चौधरी मोहल्ला में सुनील प्रसाद, आजाद रोड मोड़ में सुरेंद्र प्रसाद चक्रपाणि, भगत सिंह चौक खूंटी में ऋतुराज प्रसाद, डीएवी रोड स्तिथ पतरा मैदान में सुरेंद्र कुमार, चौधरी तालाब में मधुसूदन सिन्हा, मेला टांड़ रोड के समीप राजेश मांझी और बजरंगबली मंदिर गजटांड़ में शिव शंकर सिंह मुंडा को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
वहीं डहुगुटू चौक मिश्रा कॉलोनी मोड़ पर महाराणा प्रताप सिंह, पाशा कॉलोनी मोड़ आजाद रोड में नदीम सैफी, बड़ाईक टोली रोड में रामजी प्रसाद, भंडरा में सुनील खलखो,डूंगरा में मोहम्मद अल्ताफ खान, सिल्दा में इंद्रजीत दास, डंडोल में दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, जन्नत नगर में सरोज कुमार, पिपरा टोली रोड में रश्मि नागेश, तोरपा रोड पीपल चौक बजरंगबली मंदिर के पास लक्ष्मी कुमारी, कर्रा रोड चौधरी मुहल्ला बजरंगबली मंदिर के पास अलका पन्ना, कर्रा रोड महतो टोली बजरंगबली मंदिर के पास कोरेन खेस, जोहरा मस्जिद मोड़ पर सुदर्शन प्रसाद, लियाकत अली लेन में विमल कुमार सिंह को स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्ति किया गया है.
अप्रिय स्थिति में इन नंबरों पर सूचना दे सकते हैं: नियंत्रण कक्ष 06528-221755, 7480014840, एसपी 9431706116, एसडीपीओ 943170614, साइबर सेल 7320002425, सिविल सर्जन 9431374664, एम्बुलेंस 108, विद्युत विभाग 9431135637 और ईटीवी भारत खूंटी 9308240456.