झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 9, 2020, 12:33 PM IST

ETV Bharat / state

खूंटी: मैट्रिक परीक्षा में प्रशांत बने जिला टॉपर, टॉप-10 में सात छात्राएं शामिल

खूंटी में मैट्रिक परीक्षा में प्रशांत कुमार गुप्ता जिला टॉपर बने हैं. जिले में इस साल कुल 6184 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में हिस्सा लिया था. इसमें 2710 फर्स्ट डिवीजन, 1974 सेकंड डिवीजन, 105 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है.

Prashant became khunti topper in matriculation examination
प्रशांत कुमार गुप्ता

खूंटी: झारखंड दसवीं बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को प्रकाशित हो गया. राज्य में खूंटी इस बार 9 वें स्थान पर है. मुरहू के गनालोया गांव के एक किसान का बेटा खूंटी टॉपर बना है. टॉपर प्रशांत कुमार गुप्ता मुरहू के लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय का विद्यार्थी है. उसने मैट्रिक की परीक्षा में 477 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान बनाया है.

देखिए पूरी खबर

प्रशांत ने हिंदी में 94, इंग्लिश में 91, गणित में 100, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 71 और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में 95 अंक प्राप्त किया है. प्रशांत के जिला टॉपर बनने की खबर सुनकर उसके घर के आस-पास लोगों की भीड़ लग गई. सभी ने जिला टॉपर बनने पर प्रशांत और उसके माता-पिता को बधाई भी दी. प्रशांत कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में पहला स्थान पाकर काफी खुशी हो रही है. उसने इस सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया.

जिले में इस साल कुल 6184 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा में हिस्सा लिया था. इसमें 2710 फर्स्ट डिवीजन, 1974 सेकंड डिवीजन, 105 छात्रों ने थर्ड डिवीजन हासिल किया है. 2611 छात्राओं ने और 2178 छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में सफलता पाया है. खूंटी में दूसरा स्थान पर संतअन्ना गर्ल्स हाई स्कूल तोरपा की अलका कुमारी रही. उसने 93.80% (469) अंक प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें:श्रावणी मेले पर झारखंड हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, सांसद ने दायर की याचिका

टॉप-10 में इन 7 छात्राओं को मिला स्थान

  • प्रशांत कुमार गुप्ता 95.40% (477) लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय, मुरहू
  • अलका कुमारी 93.80% (469) संतअन्ना बालिका उच्च विद्यालय, तोरपा
  • खुशी कुमारी 92.80% (464) उर्सलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, खूंटी
  • बुशरा तब्बसुम 91.80% (460) उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, खूंटी
  • वरिसा माधुरी 91.80% (459) उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, खूंटी
  • लकी कुमारी 91.80% (459) संतअन्ना बालिका उच्च विद्यालय तोरपा
  • नवीन रोहित भेंगरा 91.60% (458) निर्मला हाई स्कूल, डोड़मा
  • प्रिया ठाकुर 91.40% (457) संतअन्ना बालिका उच्च विद्यालय, तोरपा
  • सामु मुंडा 91.00% (455) एसएस हाई स्कूल, खूंटी
  • मुस्कान कुमारी 90.60% (453) उत्क्रमित हाई स्कूल, जरियागढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details