झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ETV Bharat Impact: तनुजा मौत मामले में एफआईआर दर्ज, अब बेबस मां को मिलेगा इंसाफ - Jharkhand latest news

खूंटी में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने तनुजा मौत मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. अब एक बेबस मां को इंसाफ मिलेगा. इसके लिए जिलावासियों ने ईटीवी भारत का धन्यवाद दिया है.

police-registered-fir-in-tanuja-death-case-after-etv-bharat-news-impact-in-khunti
खूंटी

By

Published : Apr 16, 2022, 7:31 PM IST

खूंटीः अब एक बेबस मां को जरूर इंसाफ मिलेगा, ईटीवी भारत की खबर पर फिर से मुहर लगी है. पिछले दिनों सिस्टम के आगे बेबस मां! बेटी की मौत पर पीएम से हस्तक्षेप कर न्याय की लगाई गुहार शीर्षक से ईटीवी भारत ने खबर प्रकाशित की थी. जिसपर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर पुलिस से कार्रवाई के कहा और सरकार पर निशाना भी साधा था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- ETV Bharat Impact: ईटीवी भारत की खबर को लेकर भाजपा ने किया ट्वीट, एफआईआर से क्यों भाग रही पुलिस

ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित होने के बाद लचर सिस्टम व्यवस्था में थोड़ी सी जान आई और आखिर में बूढ़ी मां के दिए आवेदन पर एफआईआर दर्ज करना पड़ा. खबर प्रकाशित होने के दूसरे दिन मुरहू पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया. मुरहू थाना कांड संख्या 45/22 दर्ज किया है, जिसमें 304(B) IPC 34 दर्ज किया है और जांच कर कार्रवाई करने के लिए आईओ को थानेदार ने प्रतिनियुक्त कर दिया है. थानेदार ने एफआईआर कर आईओ को जांच कर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

तनुजा मौत मामले में दर्ज FIR की कॉपी


पीड़िता ने मुरहू थाना को 26 फरवरी को ही आवेदन दिया था जबकि पीड़िता का आवेदन मुरहू थाना ने 1 मार्च को रिसिव किया है. जिसका R-7/22 दर्ज है और उसी आवेदन पर थाना प्रभारी ने कांड अंकित किया है. पीड़िता ने आवेदन में लिखा है कि 22 फरवरी 2022 को उसकी बेटी तनुजा उर्फ रानी कुमारी की संदेहास्पद मौत हो गई थी. जिसे मुरहू पुलिस ने यूडी बताते हुए केस दर्ज कर रानी के शव का पोस्टमार्टम कराए बगैर दाह संस्कार करवा दिया था. यही नहीं सादे कागजों में उसका हस्ताक्षर भी करवाया गया था.

तनुजा मौत मामले में दर्ज FIR की कॉपी

तनुजा उर्फ रानी कुमारी की मौत दहेज की मांग से आजीज आकर अपनी लीला समाप्त कर ली थी. दो महीने से उसकी मां के द्वारा कार्रवाई करने के लिए दिए गए आवेदन मुरहू थाना की किसी टेबल पर पड़ी धूल फांक रही थी. लेकिन ईटीवी भारत की खबर ने धूल फांकती फाइल को ढूंढकर निकालने में बेबस कर दिया और आखिरकार शुक्रवार देर शाम एफआईआर दर्ज करने पर मजबूर होना पड़ा. पुलिस ने जिन धाराओ के तहत कांड अंकित किया है उसमें प्रमुख रूप से दहेज के लिए प्रताड़ित करना और जान से मारना इसके अलावा सामुहिक हत्या जैसे संगीन धाराओं के तहत कांड दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details