झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में नक्सलियों की साजिश नाकाम, पुलिस ने छिपाकर रखे कई विस्फोटक किए बरामद - पुलिस

खूंटी में पुलिस ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है.पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा छिपाए गए विस्फोटक बरामद कर लिए.

Police recovered several explosives in secret
बरामद विस्फोटक

By

Published : Apr 12, 2020, 9:53 PM IST

खूंटी: पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के चेरेंबा गांव के पास नक्सलियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं. भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली अमित मुंडा उर्फ प्रभात और मुखिया मुंडा के दस्ते ने पुलिस बल को निशाना बनाने के लिए भारी मात्रा में विस्टफोटक छिपा कर रखे हुए थे.

225 मीटर कोडेक्स, 5 गैस सिलेंडर, 15 केन, 1 प्रेसर कुकर, तीन बंडल वायर, छड़ के टुकड़े, तिरपाल, लाल कपड़ा 15 मीटर और नक्सली पर्चा और साहित्य के साथ अन्य नक्सलियों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को पुलिस ने बरामद किया है. नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान सीआरपीएफ की टीम को सफलता मिली.

अभियान एसपी अनुराग राज के नेतृत्व में सीआरपीएफ 157 बटालियन के जवान शामिल थे. बता दें कि हाल के दिनों में चाईबासा के गुदड़ी में हुए मुठभेड़ के बाद नक्सली इसी इलाके की तरफ भागे थे. उस मुठभेड़ में तीन महिला नक्सलियों को जवानों ने ढ़ेर किया था. हालांकि सूचना पर अड़की इलाके में जवान जरूर पहुंचे और नक्सलियों के मंसूबे को निस्तनाबूद कर जवान लौटे. घटना की जानकारी खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details