खूंटी: झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का पंचम महाधिवेशन दिनांक 14 दिसंबर से 17 दिसंबर तक देवघर में संपन्न होना है. इसी क्रम में निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, प्रांतीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी, संदीप भगत महामंत्री पद के प्रत्याशी और उनकी पूरी टीम के चुनाव प्रचार के दौरान खूंटी आने पर एसोसिएशन ने जोरदार स्वागत किया.
पुलिस मेंस एसोसिएशन का 3 दिवसीय महाधिवेशन, खूंटी पहुंची टीम
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का पंचम महाधिवेशन के तहत प्रत्याशी अपनी टीम के साथ चुनाव प्रचार के उद्देश्य से खूंटी पहुंचे. इस मौके पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, खूंटी शाखा में से दो जवानों को पंचम महाधिवेशन में प्रथम टीम में शामिल भी किया गया.
इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने अपने कार्यकाल में पुलिसकर्मियों के लाभ संबंधी किए गए कार्यों की जानकारी दी. उनके दिए गए सभी जानकारियों की सत्यता के आधार पर उपस्थित जवान और प्रतिनिधियों ने वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार और उनकी पूरी टीम को ध्वनिमत से फिर से जिताने का संकल्प लिया.
वहीं, प्रांतीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार की ओर से पंचम महाधिवेशन में पुलिस मेंस एसोसिएशन शाखा खूंटी पदाधिकारी जय प्रकाश महतो और आरक्षी औरंगजेब खान को भागीदारी के लिए शाखा से जवानों को मांगा गया. प्रांतीय अध्यक्ष के प्रत्याशी ने दोनों जवानों के मांगे जाने पर सभी जवान भावुक हो गए. साथ ही खूंटी जैसे छोटे जिले से दो जवान को पंचम महाधिवेशन में प्रथम टीम में स्थान दिए जाने पर गौरवांवित महसूस किया.
प्रदेश एसोसिएशन अध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों को आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्याओं को समाधान करना उनका पहला कर्तव्य है और जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का वादा किया.