खूंटी में पारा मिलिट्री का सर्च ऑपरेशन, ईटीवी भारत संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्ट खूंटी:जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने उलिहातू आएंगे. प्रधानमंत्री उलिहातू के साथ-साथ खूंटी के बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के उलिहातू और खूंटी दौरे के मद्देनजर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है और जंगलों में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है.
यह भी पढ़ें:PM Modi Jharkhand Visit: पीएम रांची में करेंगे रोड शो, 15 के बजाए 14 नवंबर को पहुंचेंगे झारखंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए आसमान से लेकर मैदान के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा जंगलों और पहाड़ों में एसएसबी, सीआरपीएफ और अर्धसैनिक बलों द्वारा लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से आधा दर्जन आईपीएस अधिकारी, तीन दर्जन से अधिक डीएसपी रैंक के अधिकारी और पांच सौ से अधिक एसआई रैंक के अधिकारी समेत चार हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. शनिवार से ही सुरक्षा बल खूंटी पहुंचने लगे हैं. रविवार को भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल खूंटी पहुंचे.
कई टीमें तैनात:प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले में एनएसजी, एसपीजी, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड, एंटी ड्रोन टीम, बम डिस्पोजल टीम, डॉग स्क्वायड, एंटी राइट स्क्वायड, फायर ब्रिगेड की टीमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल और आने वाले रास्तों पर तैनात की गई है. उलिहातू कैंप की एसएसबी टीम लगातार जंगलों को सैनिटाइज कर रही है. भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली के एक किलोमीटर के दायरे में बड़ी संख्या में एसएसबी की टीमें तैनात हैं. एसएसबी के सहायक कमांडेंट नीलेश मसुले ने बताया कि एसपीजी और स्थानीय थाना के सहयोग से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है.