खूंटीःजिले के अड़की प्रखंड के सरगेया पंचायत के कोटा गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मंगलवार को अड़की थाना क्षेत्र के सरगेया पंचायत के कोटा गांव के दुर्योधन सिंह मुंडा की करंट लगने से मौत हो गयी.
खूंटी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, करंट लगने से एक की मौत
खूंटी के अड़की प्रखंड के सरगेया पंचायत के कोटा गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मंगलवार को अड़की थाना क्षेत्र के सरगेया पंचायत के कोटा गांव के दुर्योधन सिंह मुंडा की करंट लगने से मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार कोटा गांव में खेत के बीच से होकर गुजरने वाली ग्यारह हजार वोल्ट की तार तीन-चार दिनों से गिरा हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार तीन चार दिनों से खेत मे गिरे तार में करंट नहीं था. इसी बीच दुर्योधन सिंह मुंडा तार को किनारे हटाने का प्रयास करने लगे, उसी दौरान तार में करंट प्रवाहित होने लगा. जिससे वो बुरी तरह झुलसने लगे.
ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन रांची मेदांता अस्पताल से गुरुग्राम के लिए रवाना, डॉक्टरों की टीम भी है साथ
आनन-फानन में बुंडू नजदीक होने के कारण बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दुर्योधन को मृत घोषित कर दिया. मौके पर बुंडू थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक दुर्योधन सिंह मुंडा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भेजा गया. मामला खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र का है लेकिन अड़की थाना से अधिक दूरी होने के कारण बुंडू अस्पताल लाया गया. स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे को बिजली विभाग की लापरवाही बताया है.
TAGGED:
करंट लगने से एक की मौत