खूंटी: जिले के नक्सल प्रभावित अड़की थानांतर्गत बाड़ीनिजकेल पंचायत के चांड़ाडीह गांव से पिछले दिनों सरेबाजार एक जेसीबी चालक का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस अपहृत की तलाश में जुटी है. इस संबंध में अड़की थाने में गत 20 जून को अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. एसडीपीओ आशीष महली ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपहृत जेसीबी चालक गिरिडीह जिले का है, जिसका नाम दिनेश है. चांड़ाडीह गांव के आसपास उक्त जेसीबी कई दिनों से काम कर रही थी. गत 16 जून को गांव में लगे साप्ताहिक हाट के पास से अज्ञात बदमाशों ने उक्त जेसीबी के चालक के साथ मारपीट करते हुए उसे अपने साथ ले गए.
खूंटी में जेसीबी चालक का किया गया था अपहरण, पुलिस के हाथ अब तक खाली - खूंटी में अपरहरण मामले में सुराग नहीं मिला
खूंटी में पिछले दिनों सरेबाजार एक जेसीबी चालक का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस अपहृत की तलाश में जुटी है. फिलहाल पुलिस को अपहृत चालक का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: 3 माह बाद क्षेत्र लौटे मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कहा- 6 माह में इतना विकास किया जो पिछले 6 साल में नहीं हुआ
घटना के बाद खौफजदा ग्रामीणों ने तीन-चार दिन तक अपने स्तर से जेसीबी चालक की तलाश की, लेकिन अब उसका कुछ पता नहीं चला तो 20 जून को अड़की थाना पहुंच घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और अपहरण का मामला दर्ज कर अज्ञात जेसीबी चालक की तलाश में जुट गई. पुलिस चांड़ाडीह, माइलचीगी और रायतोडांग से चार लोगों सहित जेसीबी के हेल्पर से थाने में पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस को अपहृत चालक का कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है.