झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांव से शहर तक नक्सली पोस्टर, खूंटीवासियों में खौफ का माहौल - खूंटी में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

खूंटी में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर बताया है कि किसानों की जमीन पर जबरन अधिग्रहण कर डैम, नहर निर्माण, खाद्यह्न फैक्ट्री बनाने के सरकारी साजिश के खिलाफ जनता एकजुट होकर आंदोलन करें.

Naxalites put up posters in khunti
नक्सली पोस्टर

By

Published : Sep 24, 2020, 10:04 AM IST

खूंटी: नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने गांव से लेकर शहर के बीचों-बीच पोस्टरबाजी कर खूंटी पुलिस को खुली चुनौती देने का काम किया है. खूंटी के अलावा अड़की थाना अंतर्गत नौढ़ी, पुरनाडीह, बुधुडीह समेत आसपास के गांव और सड़कों पर पोस्टरबाजी हुई है.

नक्सली पोस्टर

पोस्टरबाजी से शहरवासियों में नक्सली खौफ झलक रहा है. शहर के व्यवसाई भी डरे सहमे हैं और आपस में चर्चा कर रहे हैं. व्यवसायी खुद को अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं, क्योंकि पिछले दो महीनों के भीतर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टरबाजी की घटना हुई है. नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर बताया है कि किसानों की जमीन पर जबरन अधिग्रहण कर डैम, नहर निर्माण, खाद्यह्न फैक्ट्री बनाने के सरकारी साजिश के खिलाफ जनता एकजुट होकर आंदोलन करें. पीएलएफआई/एसपीओ को भगाने के लिए जनता पीएलजीए में भर्ती हो जाए.

ये भी पढे़ं:बिहार चुनाव को लेकर चुपके-चुपके लालू से मिल रहे हैं नेता, चर्चा में हैं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

शहर में नक्सलियों की पोस्टरबाजी से पुलिस पर सवाल उठ रहा है. एसपी आशुतोष शेखर से शहर में हुए पोस्टरबाजी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने पूछा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कार्रवाई की जा रही है जल्द बता दिया जाएगा. हालांकि, एसपी ने इतना जरूर कहा कि पोस्टरों को जब्त कर लिया गया है और संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details