झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में नक्सली सुखराम मुंडा गिरफ्तार, कई कांडों में था शामिल - जिउरी बुरूडीह जंगल में नक्सली गिरफ्तार

खंटू में पुलिस ने नक्सली सुखराम मुंडा (Naxalite Sukhram Munda) को गिरफ्तार कर लिया है. सुखराम किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए सायको थाना क्षेत्र के जिउरी बुरूडीह जंगल (Jiuri Burudih Forest) पहुंचा था, जिसकी गुप्त सूचना एसपी को मिल गई. जानकारी मिलते ही एसपी ने सायको थाना प्रभारी को मामले की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सुखराम मुंडा को गिरफ्तार किया. सुखराम पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2021, 7:06 PM IST

खूंटी:जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान (Campaign Against Naxalites) चला रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. शनिवार को सुरक्षाबलों ने 10 लाख का इनामी नक्सली शनीचर सुरीन (Naxalite Shanichar Surin) को मुठभेड़ में मार गिराया. जबकि सोमवार को एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई कर नक्सली सुखराम मुंडा को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें:चाईबासा में पुलिस और PLFI संगठन के बीच मुठभेड़, जंगल छोड़कर भागे नक्सली

एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी, कि एक कुख्यात नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सायको थाना क्षेत्र के जिउरी बुरूडीह जंगल पहुंचा है, जिसके बाद एसपी के निर्देश पर सायको थाना प्रभारी दलबल के साथ जंगल पहुंचे. पुलिस की टीम जैसे ही जंगल पहुंची नक्सली भागने लगा, लेकिन पुलिस के जवानों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया.

सुखराम मुंडा इलाके में फैलाता था दहशत
एसपी आशुतोष शेखर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुखराम मुंडा के खिलाफ हत्या और दहशत फैलाने के कई मामले सायको थाना में दर्ज है, सुखराम मुंडा का दस्ता खूंटी और सायको इलाके में बैनर पोस्टर चस्पा कर ग्रामीणों में दहशत फैलाता था. बैनर पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले पांच नक्सलियों को गिरफ्तर किया था. जबकि सुखराम फरार चल रहा था. एसपी ने बताया कि सुखराम फिर से दहशत फैलाने के अलावा कोई बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें: खूंटी: पुलिस ने PLFI के सक्रिय सदस्य को किया गिरफ्तार, एक पिस्टल, पांच कारतूस,संगठन का पर्चा बरामद


सुखराम मुंडा का आपराधिक इतिहास
1. सायको थाना कांड सं.- 34/20, दि. 25.11.2020, धारा 302 / 34 IPC & 27 Arms Act. समावेशित धारा- 17 CLA Act.
2. सायको थाना कांड सं.- 36/20, दि. 30.11.2020, धारा 147/148/149/387 IPC & 4/5 Explosive Substance Act. & 17 CLA Act.
3. सायको थाना कांड सं.- 01/21 Dt. 13.01.2021, b, a/25 (6)/26/35 Arms Act & 17 CLA Act. 147/148/149/387 IPC. 25(1

छापेमारी टीम में ये थे शामिल
नक्सली सुखराम मुंडा को गिरफ्तार करने गई टीम में इंस्पेक्टर, निरज कुमार मिश्रा, एसएसबी हूंठ, नरसिंह मुंडा, थाना प्रभारी, शायको थाना, पुलिस निरीक्षक दिगंबर पांडेय, सायको थाना, एएसआई जीडी तृपण सिंह, एसएसबी, एएसआई, जीडी, विख्यात सिंह देवरी, एसएसबी हूंठ और एसएसबी हूंठ के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details