खूंटी:पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांछित पीएलएफआई का कुख्यात सक्रिय सदस्य राजेश तोपनो उर्फ मलिंगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से नाइन एमएम का एक पिस्टल, 2 गोली, एक मोबाइल, पीएलएफआई का पर्चा और दस चंदा रसीद बरामद किया है. मलिंगा के खिलाफ मुरहू थाना में 7 मामले, खूंटी थाना में 2 मामले और तोरपा थाना में 6 मामले दर्ज हैं.
खूंटी में कुख्यात नक्सली रोजेश तोपनो गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद - पीएलएफआई का कुख्यात सक्रिय सदस्य राजेश तोपनो
खूंटी में पुलिस ने नक्सली राजेश तोपनो उर्फ मलिंगा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से हथियार बरामद किया गया है. मलिंगा के खिलाफ कई थाना में मामला दर्ज है. वह पहले भी जेल जा चुका है.
इसे भी पढे़ं: माओवादियों ने 4 साथियों के मारे जाने के विरोध में 24-25 मार्च को बुलाया बंद, पुलिस अलर्ट
खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात नक्सली मलिंगा दारला जामटोली इलाके में घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में मुरहु थाना पुलिस, रिजर्व गार्ड और जैप -3 की संयुक्त टीम बनाई गई और दारला जामटोली आम बागान इलाके में छापेमारी की गई. छापेमारी में वांछित पीएलएफआई का कुख्यात सक्रिय सदस्य राजेश तोपनो उर्फ मलिंगा को गिरफ्तार किया गया. 2 साल पहले राजेश तोपनो उर्फ मलिंगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बाद में जेल से बाहर आने के बाद वो फिर से आपराधिक मामलों में सक्रिय हो गया. पिस्टल का भय दिखाकर लेवी वसूली समेत अन्य आपराधिक घटनओं में वह संलिप्त था. खूंटी तोरपा और मुरहु थाना क्षेत्र में कई कांडों को अंजाम देने में मलिंगा की भूमिका रही है.