झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली इलाके में सांसद की ओर से बांटे गए कंबल, लोगों ने जताई खुशी

खूंटी के पहाड़ी इलाके में दिरीगड़ा मारंगहादा गांव में जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बढ़ती ठंड को देखकर जनजातीय वृद्ध असहाय महिलाओं को कंबल का वितरण किया. कंबल वितरण के दौरान वृद्ध असहाय महिलाओं में खुशी देखने को मिली.

By

Published : Dec 31, 2020, 12:09 PM IST

MP representative distributed blanket
कंबल का वितरण

खूंटी: जिले के पहाड़ी इलाके के बीच बसे गांव दिरीगड़ा में जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बढ़ती ठंड को देखकर जनजातीय वृद्ध असहाय महिलाओं के बीच कंबल बांटे. दिरीगड़ा गांव मारंगहादा थाना अंतर्गत तिलमा पंचायत के सीमावर्ती इलाके में आता है, यहां जनजातीय परिवार के गरीब किसान रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2020: जानिए जमशेदपुर के लिए कैसा रहा साल 2020

क्या है सांसद प्रतिनिधि का कहना

सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि इस समाज में गरीबी बहुत है. जिला और प्रखंड मुख्यालय से दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों तक सरकारी योजनाएं बहुत कम पहुंचती हैं. तिलमा पंचायत के अंतिम छोर पर बसे दिरीगड़ा गांव में आज सरकारी योजनाओं को पहुंचाने की जरूरत है. बढ़ती ठंड के बीच कंबल प्राप्तकर गरीब जनजातीय जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं ने सांसद के जिला प्रतिनिधि को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details