झारखंड

jharkhand

By

Published : Dec 26, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 4:43 PM IST

ETV Bharat / state

शर्मनाकः खूंटी में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश, ग्रामसभा ने दो लाख में मामला किया रफादफा

खूंटी जिले में चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई. ग्रामसभा ने इस मामले को दबाने के लिए आरोपी की तरफ से पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये देकर मामला शांत कराने का फैसला सुनाया. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है. साथ ही ग्रामसभा पर कार्रवाई करने की बात कही है.

molestations-with-four-year-old-child-in-khunti
बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश

खूंटी:जिले के रेवा पंचायत अंतर्गत एक गांव में एक मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के रहने वाले सुनील टूटी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. मामले को छुपाने के लिए ग्रामसभा ने रफादफा करने का फरमान सुनाया. इसके तहत ग्राम सभा ने निर्णय किया कि आरोपी दो लाख रुपए पीड़ित के परिजनों के देकर चुप रहे, लेकिन इसकी जानकारी खूंटी पुलिस को लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

देखें पूरी खबर

पुलिसिया पूछताछ में परिजनों ने घटना की जानकारी दी और बताया कि शुक्रवार के दिन सुनील टूटी ने एक चार साल की बच्ची को बिस्किट का लालच देकर खंडरनुमा घर ले गया, जहां बच्ची को अर्धनग्न कर गलत काम कर रहा था, जिसे बच्ची की दादी ने देख लिया और मामले की जानकारी घरवालों को दी.


ग्रामसभा ने मामला दबाया
बच्ची से दुष्कर्म की जानकारी जब गांव की ग्रामसभा को मिली तो ग्रामसभा ने मामले पर पर्दा डालने की साजिश शुरू कर दी, जिसमें ग्राम सभा ने आरोपी पक्ष को दो लाख रुपए देने का फरमान जारी किया, लेकिन जब तक ग्रामसभा के आदेशों का पालन होता खूंटी पुलिस को इसकी जानकारी लग गई.

इसे भी पढे़ं-नए साल में रांची नगर निगम का विशेष सफाई अभियान, नई कंपनियों का किया गया चयन

पुलिस को मिली मामले की जानकारी
खूंटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है और जांच में जुट गई गई. इधर समाजसेवी लक्ष्मी बाखला ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें देर से मिली. आरोपी की तरफ से किए कार्य से पूरा समाज बदनाम हुआ है. इसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

उन्होंने ये भी बताया कि आरोपी पूर्व में भी कई मासूम बच्चियों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है, लेकिन गांव समाज ने मामले पर पर्दा डाल दिया है. इस घटना में भी वहीं होने जा रहा था. पुलिस को इसकी भनक लग गई. खूंटी डीएसपी ने बताया कि कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही ग्रामसभा पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 26, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details