खूंटी: जिला समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की गई, जिसमें जिले के अलग-अलग स्कूलों में झंडोतोलन से लेकर बैंडपार्टी, परेड, राष्ट्रगान समेत झांकियों के लिए दायित्व सौंपा गया. परेड बैंड का दायित्व डीएवी स्कूल को सौंपा गया है.
खूंटी: गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक - गणतंत्र दिवस की तैयारी
खूंटी जिला समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की गई, जिसमें जिले के अलग-अलग स्कूलों में झंडोतोलन से लेकर बैंडपार्टी, परेड, राष्ट्रगान समेत झांकियों के लिए जिम्मेदारी दी गई.
वहीं, नगर पंचायत को 22 जनवरी तक कचहरी मैदान की पूर्ण साफ सफाई की जिम्मेवारी दी गयी है. एसडीए मिशन स्कूल और डीएवी स्कूल को परेड अभ्यास के लिए विद्यार्थियों को लाने और ले जाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. 22, 23 और 24 जनवरी को मैदान में परेड का सामूहिक अभ्यास किया जाएगा. पेयजल की भी समुचित व्यवस्था की जिम्मेवारी खूंटी नगर पंचायत को दी गई है.
ये भी पढ़ें:गौरी लंकेश मर्डर केस के आरोपी की कोर्ट में पेशी, धनबाद से SIT ने किया था गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस के दिन स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, समाज कल्याण, कृषि विभाग, नगर पंचायत, पेयजल और स्वच्छता, लोयला इंटर कॉलेज, कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, सूचना और जनसंपर्क और पुलिस विभाग झांकियों का प्रदर्शन करेंगी. झांकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.