झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भगवान बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू की तश्वीर बदलने का मास्टर प्लान, पहले फेज में 175 करोड़ रुपए होंगे खर्च - Lord Birsa Munda village Ulihatu

भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू में कई विकास योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. 175 करोड़ की लागत से इस गांव को सड़क, बिजली और पानी के साथ ही जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने की योजनाओं पर भी तेजी से कार्य चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 6:14 PM IST

खूंटी: झारखंड गठन के 22 सालों के बाद जिला प्रशासन ने भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली उलिहातू की तस्वीर बदलने की योजना बनाई है. जिला प्रशासन ने उलिहातू को संवारने के लिए एक्शन प्लान बनाया है, जिसके आधार पर उलिहातू का समग्र विकास होगा. उलिहातू की तश्वीर बदलने के लिए 175 करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे.

भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू को पर्यटन का केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है. इससे जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने के साथ -साथ इसका विकास भी संभव होगा. साथ ही उलिहातू में पर्यटन विकास से स्थानीय रोजगार सृजन के अवसर उपलब्ध होंगे. क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना से जनजातीय विकास के उद्देश्यों को पूर्ण करने का उद्देश्य है.

इस बात की जानकारी देते हुए डीसी शशि रंजन कहा कि उलिहातू के विकास को लेकर उचित एक्शन प्लान तैयार किया गया है. उलिहातू के विकास से क्षेत्र का भी सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा साथ ही उलिहातू के समग्र विकास से गांव की तस्वीर एवं भगवान बिरसा मुंडा के वंशजों से लेकर ग्रामीणों की तकदीर बदलेगी. बनाए गई मास्टर प्लान में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, इरिगेशन, रूरल रोड कनेक्टिविटी, आंगनबाड़ी केंद्र व अन्य क्षेत्रों में सड़क सहित अन्य विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है।

डीसी शशि रंजन ने बताया कि उलीहातू गांव के हर घर का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. विशेष रूप से उलिहातू के एक गांव बर्गी में लगभग 70 घर हैं, जिसे हाल ही में सफलतापूर्वक बिजली ग्रिड से जोड़ा गया है. उलिहातू गांव के प्रत्येक टोले में हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के सुचारू संचालन के लिए इसे निकटवर्ती स्वास्थ्य उप केंद्र भवन में संचालित किया जाना है. भगवान बिरसा मुंडा के वंसज एंव ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने के लिए उलिहातु में किसानों को उन्नत कृषि गतिविधियों को जोड़ने के उद्देश्य से ड्रैगन फल, चीकू और बागवानी फसलों जैसी उच्च उपज और उच्च मूल्य वाली फसल को बढ़ावा दिया जाएगा.

पारंपरिक खेती के साथ - साथ वाणिज्यिक खेती के संबंध में किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा. उत्पादन सह संसाधन केंद्र विकसित किया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि 5 एकड़ में ड्रैगन फ्रूट की खेती की जानी है साथ ही उच्च मूल्य वाली फसल पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से उलिहातू गांव में 2 अमृत सरोवर तालाब का विकास प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details