झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti News: बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा की तबीयत बिगड़ी, इलाज के बाद अभी हालत में सुधार - झारखंड न्यूज

खूंटी में बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा की तबीयत बिगड़ गयी है. परिजनों द्वारा अनगड़ा में इलाज कराया गया लेकिन चेहरे में सूजन आने पर तमाड़ में गांव के वैध से उनका इलाज कराया गया. परिजनों के अनुसार फिलहाल सुखराम मुंडा की हालत में काफी सुधार है.

Lord Birsa Munda descendants Sukhram Munda health deteriorated in Khunti
डिजाइन इमेज

By

Published : May 20, 2023, 4:06 PM IST

Updated : May 20, 2023, 4:16 PM IST

जानकारी देते परिजन

खूंटीः आगामी सप्ताह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का खूंटी दौरा प्रस्तावित है. इसको लेकर व्यापक तैयारियां चल रही है. लेकिन राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा की तबीयत बिगड़ गई है. परिजनों के अनुसार उनके चेहरे पर फोड़े निकल आए हैं, जिससे उनका चेहरा काफी सूज गया है.

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिरसा मुंडा के वंशजों से की मुलाकात, समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन

बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा के परिजनों ने बताया कि सुखराम मुंडा को आंखों में दर्द हो रहा था, ज्यादा दर्द होने के कारण अनगढ़ा स्थित एसजीबीएस अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उनकी आंखों में ड्रॉप लगाने के लिए दिया. लेकिन दवा लगाने के दूसरे दिन से ही आंख फूलने लगा और धीरे धीरे पूरा चेहरे में सूजन आ गयी और फोड़े निकलने लगे. उसके बाद सुखराम मुंडा के पुत्र कानू मुंडा उसे रांची के तमाड़ स्थित एक वैध के पास ले गये. जहां से इलाज मिलने पर उनकी हालत ठीक है और सूजन भी कम हो रहा है. परिजनों के अनुसार एक सप्ताह पूर्व से ही सुखराम मुंडा चलने-फिरने की स्थिति में भी नहीं थे.

भगवान बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम मुंडा के मंझले पुत्र जंगल मुंडा ने बताया कि उनकी हालत में पहले से थोड़ा सुधार है लेकिन वो चल-फिर नहीं सकते हैं. परिवार वाले ही उन्हें इलाज के लिए लेकर जाते हैं. जंगल मुंडा ने बताया कि रांची के तमाड़ स्थित पारोमडीह गांव में वैध के पास उनका बेहतर इलाज हुआ और वैध के इलाज से सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि सुखराम मुंडा के तबीयत बिगड़ने की जानकारी परिवार वालों द्वारा जिला प्रशासन को नहीं दी गयी है, वो अपने स्तर से ही सुखराम मुंडा का इलाज करा रहे हैं.

बता दें कि बिरसा मुंडा के वंशज सुखराम के पुत्र खूंटी के सरकारी कार्यालय में कार्यरत हैं. लेकिन किसी को भी सुखराम मुंडा के तबीयत खराब होने की जानकारी तक नहीं है.

Last Updated : May 20, 2023, 4:16 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details