खूंटी में बैंक मित्र से तीन लाख की लूट, मारी गोली - undefined
खूंटी के अड़की में तीन लाख की लूट हुई है. तीन अज्ञात अपराधी बैंक मित्र से पैसे लूटकर फरार हो गए.
खूंटीः अड़की में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने बैंक मित्र से तीन लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने 25 वर्षीय प्रभा कुमारी को ब्लॉक कैंपस में गोली भी मार दी. युवती को सदर अस्पताल लाया गया है.
TAGGED:
loot of three lakh in khunti