झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में दूसरे दौर के दंगल के लिए लिस्ट फाइनल, यहां देखिए प्रत्याशियों की पूरी सूची

झारखंड में कुल चार चरणों में वोटिंग होगी. इसी के तहत दूसरे दौर के उम्मीदवारों की सूची फाइनल हो गई है. सोमवार को नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद प्रत्याशियों और उनके चुनाव चिन्ह की सूची जारी कर दी गई है.

By

Published : Apr 23, 2019, 7:16 PM IST

दूसरे चरण का चुनाव

रांची: आधे हिंदुस्तान में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. अब चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसी चरण से झारखंड में मतदान शुरू हो रहा है. झारखंड में कुल चार चरणों में वोटिंग होगी. इसी के तहत दूसरे दौर के उम्मीदवारों की सूची फाइनल हो गई है. सोमवार को नाम वापसी का समय खत्म होने के बाद प्रत्याशियों और उनके चुनाव चिन्ह की सूची जारी कर दी गई है. झारखंड में दूसरे चरण में 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद इन सीटों पर निर्वाचन आयोग ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

रांची के रण में 20 उम्मीदवार
रांची लोकसभा सीट पर इस साल कुल 20 उम्मीदवार अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 26 उम्मीदवारों ने दमखम दिखाया था. इस बार रांची के रण में कांग्रेस के दिग्गज नेता सुबोधकांत सहाय के सामने भाजपा के संजय सेठ खड़े हैं. वहीं भाजपा के बागी सांसद रामटहल चौधरी ने निर्दलीय ताल ठोक कर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कुल 9 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

रांची लोकसभा सीट के उम्मीदवार
प्रत्याशी पार्टी
सुबोधकांत सहाय कांग्रेस
संजय सेठ भाजपा
विद्याधर प्रसाद बसपा
आलोक कुमार राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी
अमर कुमार महतो भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (ए)
परमेश्वर महतो झारखंड पार्टी
सिधेश्वर सिंह भारतीय समाजवादी एकता केंद्र (कम्युनिस्ट)
सुनीता मुंडा भारत की अम्बेडकरवादी पार्टी
विकास चंद्र शर्मा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) रेड स्टार
रामजीत महतो प्राउटिस्ट सर्व समाज
रंजीत महतो पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
रामटहल चौधरी निर्दलीय
अंजनी पांडे निर्दलीय
जयप्रकाश प्रसाद निर्दलीय
जितेंद्र ठाकुर निर्दलीय
नंद किशोर यादव निर्दलीय
राजू महतो निर्दलीय
राजेश कुमार निर्दलीय
राजेश थापा निर्दलीय
सतीश सिंह निर्दलीय

ये भी पढ़ें-भ्रष्ट और बेईमान लोगों को है PM मोदी से डर, गलत करने वाले नहीं बचेंगेः संजय सेठ

खूंटी में 11 उम्मीदवार आमने-सामने
खूंटी संसदीय सीट पर भाजपा ने कड़िया मुंडा का टिकट काटकर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा पर भरोसा जताया है. पिछले लोकसभा चुनाव में कालीचरण मुंडा 1,47,017 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे. इस बार यहां से 3 निर्दलीय उम्मीदवार लोकसभा की रेस में शामिल हैं.

खूंटी लोकसभा सीट के उम्मीदवार
प्रत्याशी पार्टी
अर्जुन मुंडा भाजपा
कालीचरण मुंडा कांग्रेस
अजय टोपनो झारखंड पार्टी
सिबिल कंडुलना राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी
मुन्ना बड़ाईक अहिरा नेशनल पार्टी
इंदूमती मुंडू बसपा
अविनाशी मुंडू हम भारतीय पार्टी
नील जस्टिन बेक भारतीय अल्पसंख्यक सुरक्षा महासंघ
सुखराम हेरेंज निर्दलीय
मीनाक्षी मुंडा निर्दलीय
नियारण हेरेंज निर्दलीय

ये भी पढ़ें-चुनाव की घोषणा के बाद अब तक 2 करोड़ 60 लाख कैश जब्त, 1 लाख 98 हजार लीटर अवैध शराब बरामद

कोडरमा में किसके सिर सजेगा ताज
कोडरमा में ताज किसके सिर सजेगा, ये बड़ा सवाल है. यहां झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मैदान में हैं तो वहीं राजद को छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं अन्नपूर्णा देवी कड़ी टक्कर दे रही हैं. भाजपा से रवींद्र कुमार राय का टिकट कटने से इसके अलावा भाकपा माले से राजकुमार यादव की मौजूदगी ने मुकाबले को रोमांचक बना दिया है.

कोडरमा लोकसभा सीट के उम्मीदवार
प्रत्याशी पार्टी
बाबूलाल मरांडी झाविमो
अन्नपूर्णा देवी भाजपा
सरफराज अहमद बसपा
राजकुमार यादव भाकपा माले
अवधेश कुमार सिंह विश्व शक्ति पार्टी
अजय कृष्ण राष्ट्रीय जनसंघर्ष स्वराज पार्टी
बयास कुमार मूलनिवासी समाज पार्टी
दयानंद कुमार जनता कांग्रेस
कंचन कुमारी तृणमूल कांग्रेस
शिवनाथ साव ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
टुकलाल नायक हिंदुस्तान निर्माण दल
मोहम्मद महबूब आलम निर्दलीय
प्रदीप तुरी निर्दलीय
रामेश्वर प्रसाद यादव निर्दलीय

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी को किसी विक्षिप्त ने भेजा है धमकी भरा पत्र: एसपी

हजारीबाग में 16 के बीच मुकाबला
हजारीबाग में बीते लोकसभा चुनाव में 4 लाख से ज्यादा वोट पाकर जीते जयंत सिन्हा का पलड़ा इस बार भी भारी दिख रहा है हालांकि उनकी राह बाकी 15 उम्मीदवारों ने रोक रखी है. इस बार जयंत को जीत के लिए 15 उम्मीदवारों से मुकाबला करना होगा.

हजारीबाग लोकसभा सीट के उम्मीदवार
प्रत्याशी पार्टी
जयंत सिन्हा भाजपा
गोपाल प्रसाद साहू कांग्रेस
भुवनेश्वर प्रसाद मेहता सीपीआई
विनोद कुमार बसपा
भवेश कुमार मिश्रा बीजेकेडी
जगत कुमार सोनी बीएएस
कृष्ण कुमार सिंह बीपीपी
मो. मुबारक जनता कांग्रेस
रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
मिस्बाउल हक पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
राजेश रंजन भारतीय समाजवादी एकता केंद्र (कम्युनिस्ट)
रजनी देवी जय प्रकाश जनता दल
गौतम कुमार निर्दलीय
मो. मोइनुद्दीन अहमद निर्दलीय
राम अवतार महतो निर्दलीय
टेकोचंद महतो निर्दलीय

चुनाव चिन्ह मिलने के बाद उम्मीदवारों का प्रचार अभियान तेज हो गया है. दूसरे चरण की वोटिंग 6 मई को होगी और नतीजे 23 मई को जारी किए जाएंगे. लोकतंत्र के इस महात्योहार में हर मतदाता से वोटिंग की अपील की जा रही है. निर्वाचन आयोग मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान भी चला रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details