खूंटी: अफीम की खेती के विकल्प को लेकर जिला प्रशासन ग्रामीणों के बीच लेमन ग्रास की खेती करने को लेकर जागरूक कर रही है, लेकिन पूर्व से लेमन ग्रास की खेती करने वाले अपने को ठगे महसूस कर रहे हैं. खेती से पहले किसानों को कई प्रकार के सब्जबाग दिखाए गये थे. किसानों ने भरपूर खेती भी की पर लेमन ग्रास की तेल की बिक्री के लिए मार्केटिंग पॉलिसी नहीं बनने के कारण किसान मायूस नजर आ रहे हैं. इस वर्ष भी जिले में एक सौ एकड़ भूमि में लेमन ग्रास की खेती करने की योजना बनाई गई है.
खूंटी में एक आसवन केंद्र
इस बार खूंटी में बड़े पैमाने पर लेमन ग्रास की खेती होगी, लेकिन तेल निकालने का जिला में मात्र एक ही आसवन केंद्र है. जिसकी क्षमता एक दिन में मात्र पांच सौ किलोग्राम है. आसवन केंद्र की क्षमता कम होने के कारण ससमय तेल नहीं निकल पा रहा है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. आसवन केंद्र में पुल्ली नहीं लगा है, जिसके कारण दिन में सिर्फ एक ही बार तेल निकल पाता है.
कई महीनों से बंद पड़ा आसवन केंद्र
अनिगड़ा स्थित लेमनग्रास आसवन केंद्र की स्थापना 30 अप्रैल 2018 को काफी तामझाम के साथ की गई थी. लेमन ग्रास की खेती और आसवन केंद्र के लिए सरकार द्वारा 15 लाख रुपए भी आवंटित किए गए थे. उद्घाटन के अवसर पर किसानों को बाजार उपलब्ध कराने का वायदा भी किया गया था, लेकिन 2 साल से अधिक बीत जाने के बावजूद अब तक लेमन ग्रास तेल की मार्केटिंग की व्यवस्था नहीं की गई है. जिला प्रशासन की असहयोगात्मक नीति से किसान परेशान हैं. पिछले कई महीनों से लेमन ग्रास आसवन केंद्र भी बंद पड़ा है.