झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी के रण में दो मुंडाओं के बीच है जंग, बीजेपी के अर्जुन के सामने हैं कांग्रेस के कालीचरण - कांग्रेस

खूंटी आदिवासी बहुल इलाका है. भगवान बिरसा की पवित्र धरती पर इसबार दो मुंडा आमने-सामने हैं. कांग्रेस को उम्मीद है कि इसबार जनता उनका साथ देगी.

डिजाइन इमेज

By

Published : May 5, 2019, 11:58 PM IST

रांची/हैदराबादः झारखंड के नक्सल प्रभावित सीटों में से एक है खूंटी. जहां इसबार सीधी टक्कर है दो मुंडाओं के बीच. एक तरफ जहां बीजेपी के दिग्गज अर्जुन मुंडा खड़े हैं. वहीं कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

देखिए पूरी रिपोर्ट

खूंटी संसदीय सीट
खूंटी लोकसभा क्षेत्र झारखंड के सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक है. यह भगवान बिरसा की धरती है. यह संसदीय क्षेत्र चार जिलों को मिला कर बना है. जिसमें खूंटी, सिमडेगा पूरी तरह से आते हैं जबकि रांची और सरायकेला-खरसावां के कुछ क्षेत्र शामिल हैं. खूंटी लोकसभा में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जो इस प्रकार हैं खूंटी, तोरपा, सिमडेगा, खरसावां, तमाड़, कोलेबिरा.

अब तक के सांसद
1952 जयपाल सिंह मुंडा कांग्रेस
1957 जयपाल सिंह मुंडा कांग्रेस
1962 जयपाल सिंह मुंडा कांग्रेस
1971 निरल एनम होरो झारखंड पार्टी
1977 कड़िया मुंडा जनता पार्टी
1980 निरल एनम होरो झारखंड पार्टी
1984 साइमन तिग्गा कांग्रेस
1989 कड़िया मुंडा बीजेपी
1991 कड़िया मुंडा बीजेपी
1996 कड़िया मुंडा बीजेपी
1998 कड़िया मुंडा बीजेपी
1999 कड़िया मुंडा बीजेपी
2004 सुशीला केरकेट्टा कांग्रेस
2009 कड़िया मुंडा बीजेपी
2014 कड़िया मुंडा बीजेपी

मतदाताओं की संख्या
खूंटी आदिवासी बहुल इलाका है. यहां सबसे ज्यादा वोटर आदिवासी ही हैं. 2014 में यहां वोटरों की कुल संख्या 11लाख 11 हजार 856 थी. जिसमें 5 लाख 65 हजार 457 पुरूष वोटर हैं. जबकि महिला वोटरों की संख्या 5 लाख 46 हजार 398 है. वहीं अन्य वोटर 1 है.

2019 का रण
यहां से 2019 के लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. जहां बीजेपी ने यहां से पुर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को उतारा है. वहीं कांग्रेस ने कालीचरण मुंडा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details