खूंटीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के उलिहातु आगमन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के मद्देनजर जहां उलिहात के आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पारा मिलिट्री फोर्स एवं जिला बल के जवान तैनात किये गये हैं. वहीं राष्ट्रपति के प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए हर छोटी सी छोटी बातों का भी ख्याल रखा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःभगवान बिरसा ओड़ा को फूलों से सजाया गया, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू करेंगी नमन
राष्ट्रपति के स्वागत के लिए उलिहातू की खास साज सज्जा की गई है (Khunti Ulihatu decorated for President draupadi murmu visit). भगवान बिरसा ओड़ा को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. पूरे परिसर को फूलों से सजाया गया है. साथ ही परिसर में राष्ट्रपति के लिए ग्रीन रूम भी बनाया गया है. जहां भगवान बिरसा मुंडा की पूजा अर्चना के बाद बिरसा के वंशजों से वो मुलाकात करेंगी. खूंटी दौरे के क्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
सुबह 9 बजे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से उलिहातू पहुंचेंगी.