खूंटी:रनिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पीएलएफआई सदस्य हेरमन बारला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ पुलिस ने एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस के अलावा संगठन का पर्चा और मोबाइल बरामद किया है. हेरमन की गिरफ्तारी रनिया थाना क्षेत्र के निचितपुर गांव से हुई है. गौरतलब है कि पीएलएफआई का कुख्यात श्रवण दास के निचितपुर गांव में भ्रमणशील होने की सूचना पुलिस को पहले से मिल रही थी. इसी आधार पर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें:Khunti News: पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर आत्मसमर्पण के लिए दबाव, परिजनों से मिली खूंटी पुलिस
डीएसपी ओम प्रकाश ने दी जानकारी:डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इसका खुलासा किया है. डीएसपी ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई का कुख्यात श्रवण दास अपने अन्य साथियों के साथ निचितपुर गांव में भ्रमणशील है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है यह सूचना मिली थी. इसी के आधार पर कार्रवाई हुई.
उनन्होंने कहा कि एसपी अमन कुमार के निर्देश पर टीम का गठन किया गया और टीम ने छापामारी कर सोमवार को रनिया थाना क्षेत्र के निचितपुर गांव से पीएलएफआई के एक सक्रिय सदस्य को हथियार, गोली, पर्चा एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सदस्य 20 वर्षीय हेरमन बारला है जो कि निचितपुर सदान टोली का रही रहने वाला है.
श्रवण दास पूर्व में नक्सल कांडों में जेल जा चुका है. 2017 में मुरहू में एक शख्स का मर्डर किया था. जबकि 2020 में पिस्टल, कारतूस एवं नक्सली दस्तावेज के साथ गिरफ्तार हुआ था. 2022 में जेल से छूटा था और पीएलएफआई के संपर्क में आया और संगठन के विस्तार में लगा हुआ है. डीएसपी ने बताया कि फरार नक्सलियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने छेड़ दिया अभियान:जिले में नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. सुखराम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नक्सली संगठन से जुड़े सदस्यों को गिरफ्तार करने का अभियान छेड़ दिया है. पीएलएफआई सुप्रीमो के परिवार वालों के दबाव बनाने के बाद संगठन विस्तार कराने वाले नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी गई है. छापेमारी टीम में डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी, सर्किल इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तपकरा थाना प्रभारी रंजित किशोर, पुअनि संदीप कुमार, पुअनि निशांत केरकेट्टा, सैट-120 और रनिया एवं तपकरा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.