खूंटी: कर्रा प्रखंड की बीडीओ निशा कुमारी पर मापी पुस्तिका निर्गत करने के नाम पर पैसे लेने का आरोप लगा है. स्थानीय मुखिया ने बताया कि विरोध करने पर FIR करने की धमकी देती है. कहा कि मुखियाओं को डरा धमकाकर अपने खास भेण्डर को काम करने के लिए दबाव बनाती है. 15वें वित्त आयोग के बड़े छोटे सभी योजनाओं से 20 से 25 प्रतिशत कमिशन लेती है. कार्य पूरा होने के पश्चात् कम्प्यूटर ऑपरेटर को राशि भुगतान नहीं करने को लेकर डराने धमकाने का आरोप लगा है.
Khunti: बीडीओ पर मुखियाओं ने लगाया घूसखोरी का आरोप, कहा- बिना रुपये लिए नहीं करती है कोई काम, शिकायत पर एफआईआर करने की देती है धमकी
कर्रा प्रखंड के मुखियाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. कहा कि मैडम बिना पैसे लिए काम नहीं करतीं. वहीं बीडीओ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया.
बीडीओ ने आरोपों को बताया बेबुनियाद:कर्रा प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी 19 मुखियाओं ने बीडीओ निशा कुमारी पर कई गंभीर आरोप लगाए है. जबकि बीडीओ ने आरोपो को निराधार बताया है. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में अनियमितता के मामले सामने आए थे. जांचोपरांत कई गड़बड़ियां दिखी और मामले पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. ऐसे में मुखिया आरोप लगा रही है तो गलत है.
डीसी और डीडीसी को लिखित आवेदन:मामले की जांच के लिए सीएम से लेकर मनरेगा आयुक्त एवं जिले के डीसी और डीडीसी को मुखियाओं ने लिखित आवेदन दिया है. जिसमे मुखियाओं ने बीडीओ पर कई आरोप लगाए है. और मामले की जांच की मांग की है. प्रखंड क्षेत्र की मुखियाओं ने कहा कि उन्हें झूठे मामलों में एफआईआर करने की धमकी से लेकर बर्बाद कर देने की धमकी दी जा रही है. लगातार धमकी मिलने और कमीशनखोरी के मामले को लेकर सभी पंचायत प्रतिनिधि बीडीओ से परेशान हैं. अब तो पंचायत प्रतिनिधि बीडीओ के कार्यालय भी जाने से हिचकने लगे हैं. उनका कहना है कि मैडम का रॉब ऐसा बन गया है कि पैसा दो भुगतान लो वरना कार्यालय से निकलते बनो.