झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी सिविल कोर्ट के वकील ने रजिस्ट्रार को दी धमकी, निबंधन कार्यालय में घुसकर की गाली-गलौच - Khunti news update

खूंटी निबंधन कार्यालय शनिवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दफ्तर में घुसकर खूंटी सिविल कोर्ट के एक वकील ने रजिस्ट्रार को धमकाया और खूब गाली-गलौच की. इसको लेकर रजिस्ट्रार ने अधिवक्ता के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है.

Khunti civil court lawyer threatened registrar
Khunti civil court lawyer threatened registrar

By

Published : Apr 2, 2022, 9:37 PM IST

खूंटीः जिला में एक अधिवक्ता द्वारा निबंधन कार्यालय के रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू को धमकाने का मामला सामने आया है. खूंटी सिविल कोर्ट के वकील प्रकाश राम ने निबंधन कार्यालय के अंदर घुसकर गाली गलौच,अभद्रता व्यवहार कर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी है. घटना शनिवार दोपहर की है जब रजिस्ट्रार अपने कार्यालय में सरकारी काम का निबटारा कर रहे थे. उसी दौरान वकील प्रकाश राम कार्यालय कक्ष के अंदर गए और जबरन किसी जमीन का निबंधन के लिए दबाव बनाने लगे लेकिन रजिस्ट्रार निबंधन करने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें- ऐ मैडम बंधक बना लेंगे, जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने किस तरह दी महिला थानेदार को धमकी, देखें पूरा Video


खूंटी थाना को दिए आवेदन में रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू ने बताया है वकील प्रकाश राम द्वारा मेरे कक्ष में घुसकर निबंधन करने के लिए दबाव डालने का प्रयास किया. साथ ही गाली-गलौज एवं अत्यंत ही बदतमीजी से बात की, साथ ही वो कक्ष से निकलकर कार्यालय में हल्ला करने लगे. रजिस्ट्रार का आरोप है कि वकील ने उन्हें और अन्य कर्मचारियों को धमकी दी कि अगर मेरा काम नहीं हुआ तो सभी को फर्जी केस में फंसा देंगे. पूरा मामला खूंटी थाना क्षेत्र का है.

रजिस्ट्रार बाल्मीकि साहू का थाना में दिया आवेदन


खूंटी निबंधन कार्यालय में घुसकर खूंटी सिविल कोर्ट के एक वकील ने रजिस्ट्रार को धमकाया और खूब गाली-गलौच की. इसको लेकर रजिस्ट्रार ने अधिवक्ता के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. इसको लेकर रजिस्ट्रार ने थाना से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. उन्होंने अपने दिए आवेदन में कहा है कि अगर भविष्य में मुझे या मेरे अन्य कर्मचारियों को किसी तरह की शारीरिक क्षति या कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी खूंटी सिविल कोर्ट के वकील प्रकाश राम की होगी. उन्होंने खुद को पीड़ित बताते हुए कहा है कि इस घटना से काफी आहत हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details