खूंटी: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खूंटी पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके निशानदेही पर पुलिस ने एक बोलेरो और 7 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.
गिरफ्तार अपराधियों में तीन रांची जिले के है, जबकि दो बिहार के अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं. झारखंड से वाहनों की चोरी करने के बाद उक्त वाहन को पूरी तरह से बदल कर उसे शराब माफियाओं को बेचते थे. उसके बाद बड़े-बड़े शराब माफिया चोरी के वाहन से शराब की तस्करी करते थे.