खूंटीः भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women Hockey Team ) ने राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में कांस्य पदक जीता है. मेडल जीतने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम ने बर्मिंघम में जीत का जमकर जश्न मनाया. ड्रेसिंग रूम में भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों ने सुनो गौर से दुनिया वालों...गीत पर जमकर डांस किया. इसमें खूंटी की बेटी निक्की प्रधान भी डांस करते दिख रही है. इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःCWG 2022: भारत ने रचा इतिहास, पॉल ने स्वर्ण और अबदुल्ला ने रजत पदक जीता
भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को को शूटआउट में 2-1 से पराजित किया और कांस्य मेडल अपने नाम किया. सविता पूनिया की कप्तानी में महिला हॉकी टीम ने राष्टमंडल खेल में पहली बार कांस्य पदक पर कब्जा किया है. इस जीत के बाद झारखंड के खूंटी की बेटियों ने जमकर जश्न मनाया है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय महिला खिलाड़ी जीत की खुशी में डांस करती हुई दिख रही है. भारतीय महिला हॉकी टीम मैच में लंबे समय तक 1-0 से आगे थी. लेकिन आखिरी 30 सेकेंड से भी कम समय में कीवी टीम को पेनाल्टी कॉर्नर दे दिया. यह पेनाल्टी स्ट्रोक में बदला और ओलीविया मेरी ने न्यूजीलैंड को बराबरी दिला दी. इसके बाद मैच शूटआउट में चला गया. शूटआउट में भारतीय टीम विपक्ष पर भारी पड़ी और मुकाबला अपने नाम कर ली.