झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में चक्रवाती तूफान यास का असर, हिरणी फॉल और पंचघाग पर्यटन स्थल बना आकर्षण का केंद्र

झारखंड में चक्रवाती तूफान यास का असर दिख रहा है. खूंटी में रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण सभी नदी नाले ऊफान पर है. खूंटी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंचघाघ आकर्षक बन गया है. लगातार हो रही बारिशों ने पंचघाघ स्थित जंगल पहाड़ की रौनक बढ़ा दी है.

impact-of-cyclone-yas-at-panchghaga-tourist-destination-in-khunti
पंचघाग पर्यटन स्थल

By

Published : May 27, 2021, 5:44 PM IST

खूंटी:जिले में चक्रवात तूफान यास (cyclone yaas) का असर दिख रहा है. रुक-रुक कर चल रही हवाएं और लगातार हो रही बारिश से आसपास के नदी नालों में पानी भर गया है. दो दिनों से लगातर हो रही बारिश से खेत खलिहानों में भी जल जमाव हो गया है. जिले में बने बोरी बांधों में भी बांध के ऊपर से पानी बहने लगा है. जिले को पानी उपलब्ध कराने वाली जलापूर्ति योजना तजना वियर पूरी तरह सूख चुकी थी, लेकिन पहली बार यास के कारण हो रही लगातार बारिश से तजना वियर भी ऊफान पर है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें: सरायकेला में यास तूफान का असर: 70 बच्चों ने स्कूल की छत पर जमाया डेरा, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार


खूंटी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंचघाघ भी आकर्षक बन गया है. लगातार हो रही बारिशों ने पंचघाघ स्थित जंगल पहाड़ की रौनक बढ़ा दी है. चारों ओर हरे भरे साल के वृक्ष और चट्टानों में भी यास तूफान का असर साफ दिखने लगा है. वहीं खूंटी-चाईबासा सड़क मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हिरणी फॉल में पानी की धारा पहली बार मई में लबालब है. लाल-पीले माटी के रंग में रंगी जलधारा बेहद आकर्षक दिखने लगी है.

आवागमन बाधित

वहीं चक्रवाती तूफान यास को लेकर जिला प्रशासन समेत विद्युत विभाग अलर्ट है. तूफान को लेकर एहतियातन जिले में विद्युत आपूर्ति ठप कर दी गई है. तेज तूफान में सड़कों पर कई पेड़ गिर गए हैं. गुरुवार को रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर कई जगहों पर विशाल पेड़ गिरने से आवागमन बाधित है. जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर सड़क से पेड़ों को हटाया है, लेकिन अब भी आवागमन सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details