खूंटी: जिले में हो रही बहाली की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गयी (Home Guard restoration process ends). 491 पद के लिए होमगार्ड की बहाली को लेकर खूंटी के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित इलाके के युवक युवतियों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. 6200 से ज्यादा अभ्यर्थी होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: Home Guard Recruitment Khunti 2022: पहले दिन 1080 युवाओं की तकदीर का टेस्ट, कतार में छह हजार से अधिक दावेदार
खूंटी में पहली बार होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में खूंटी जिले के सभी छह प्रखंडों मुरहू, कर्रा, अड़की, रनियां, खूंटी, तोरपा और खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र से अभ्यर्थियों की अच्छी भागीदारी रही. मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि बहाली को लेकर जिला प्रशासन लंबे समय से तैयारी कर रहा था. सात दिनों तक चलने वाले बहाली प्रक्रिया में जिले के कई वरीय पदाधिकारियों को मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारियों को भी अलग अलग दायित्व सौंपा गया था. सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों ने बहाली प्रक्रिया में अपना महत्वपूर्व योगदान दिया. सुबह पांच छह बजे से ही दिनभर कड़ी धूप में शाम छह बजे तक मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी मैदान में डटे रहे और बारीकी से होमगार्ड बहाली की सभी प्रक्रियाओं में उपस्थित रहे.
होमगार्ड बहाली को लेकर मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा ने बताया कि 18 नवंबर से 24 नवंबर तक लगातार खूंटी के फुटबॉल स्टेडियम में सात दिनों तक होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया चली. बहाली प्रक्रिया के अंतिम दिन स्थानीय शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए तकनीकी में 51 पद और गैर तकनीकी पदों के लिए 167 पदों पर बहाली प्रक्रिया पूर्ण की गई. बहाली प्रक्रिया में फिजिकल टेस्ट पूर्ण कर ली गयी जबकि मेडिकल टेस्ट होना बाकी है. पुलिस वेरिफिकेशन और आवासीय जांच प्रक्रिया एक माह के अंदर पूर्ण कर ली जाएगी. तत्पश्चात टबूलेशन के बाद फाइनल रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
इस बार होमगार्ड बहाली में जिले में बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुए और 40 से 50 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में सफल भी रहे. दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक जैसे टेस्ट में भी महिलाओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. होम गार्ड बहाली प्रक्रिया के लिए 12 मजिस्ट्रेट, 17 पुलिस पदाधिकारी और 51 जवानों को बहाली मोर्चे पर तैनात किया गया था.
एक साथ खूंटी जिले में 491 होमगार्ड के पद के लिए 6243 अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में शामिल हुए. बहाली प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिए 8 वीडियो कैमरे से बहाली प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी गई. 18 से 24 नवंबर तक चलने वाले होमगार्ड बहाली प्रक्रिया स्थानीय बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित हुआ. 19 नवंबर को अड़की प्रखंड के 797 महिला पुरुष, 20 नवंबर को तोरपा प्रखंड के 1154 महिला पुरुष, 21 नवंबर को रनिया प्रखंड के 928 महिला पुरुष, 22 नवंबर को कर्रा प्रखंड के 1096 महिला पुरुष, 23 नवंबर को खूंटी प्रखंड के 970 महिला पुरुष एवं 24 नवंबर को नगर पंचायत क्षेत्र के गैर तकनीकी पदों के लिए 167 एवं तकनीकी पदों के लिए 51 महिला पुरुष दौड़, शारीरिक जांच एवं लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए.