खूंटीः जिला के अड़की थाना क्षेत्र (Arki police station) के मदहातु पंचायत के ग्राम प्रधान हत्याकांड मामले में चार और आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य फरार दर्जनों ग्रामीणों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. एसपी अमन कुमार (Khunti SP Aman Kumar) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें- खूंटी में ट्रिपल मर्डर केसः पुलिस ने हत्याकांड के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, ग्राम प्रधान का भतीजा है मुख्य आरोपी
एसपी ने बताया कि कोदेलेबे गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस (Khunti triple murder) में पुलिस ने चार और ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें ऐसी कोरोन, बयार सिंह नाग उर्फ टोंटे, सोमा हरिबिना उर्फ दिकू और राम हस्सा शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों में एक पत्थलगड़ी समर्थक है जो ऐसी कुटुंब परिवार को मानने वाला है, जिसने अपना नाम ऐसी कोरोन बताया है. ऐसी कोरोन, बयार सिंह मुंडा और सोमा मुंडा ये तीनों मदहातु टोला कोदेलेबे गांव निवासी हैं जबकि राम हस्सा चुकलु टोला के कुजियाबेड़ा निवासी है. इन चारों की उम्र 18 से 25 के बीच है.
एसपी अमन कुमार ने बताया कि इस हत्याकांड (Gram Pradhan murder case) को मृतक ग्राम प्रधान का भतीजा सिंगराय हरीबीना ने एक षडयंत्र के तहत ग्रामीणों को भड़का कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. ग्राम प्रधान पूर्व में नक्सलियों से सांठ-गांठ रखने और डकैती के मामले में जेल जा चुका था और नक्सलियों का समर्थक था. ग्राम प्रधान गांव वालों से ठीक से व्यवहार नहीं करता था और गांव में नक्सलियों का आना जाना लगा हुआ था, जिसके कारण ग्रामीण इसका विरोध करते थे. 22 परिवारों के इस गांव में 18 परिवार के सदस्यों ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. क्योंकि गांव के अधिकांश ग्रामीण कुटुंब परिवार के मानने वाले थे और कुटुंब परिवार का ग्राम प्रधान विरोधी था. यही नहीं उसका भतीजा ग्राम प्रधान बनना चाहता था लेकिन ग्राम प्रधान के जीते जी वो ग्राम प्रधान नहीं बन सकता था. इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए परिवार के तीनों को मार दिया गया. ग्राम प्रधान हत्याकांड का मुख्य आरोपी उसका भतीजा सिंगराय हरीबीना और उसके साथ चंबरा चुटिया, बिरसा हरीबीना, बिकराय हरीबीना और जाबोर चुटिया पूर्ति को पुलिस ने पूर्व ही गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामलाः 31 अगस्त मंगलवार की देर रात ग्राम प्राधान बयार सिंह मुंडा उर्फ सुखराम मुंडा उसका बेटा सिंगा मुंडा व बहु मानी हरीबीना की धारधार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी. जबकि परिवार के छह वर्षीय एक बच्चे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया था. खूंटी के डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में बनायी गयी स्पेशल टीम ने पूर्व में पांच ग्रामीणों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की जबकि बुधवार को चार अन्य गिरफ्तार किए गए. इस हत्याकांड में इस्तेमाल खून लगा तोनो (पारंपरिक हथियार) भी इनकी निशानदेही पर बरामद किया गया.