झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित खूंटी के सायको बाजार तांड में गोलीबारी, 2 लोग गंभीर घायल

खूंटी के सायको बाजार तांड में अज्ञात अपराधियों की ओर से बुधवार देर रात गोलीबारी की गई. इस घटना में 2 लोग गंभीर घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

खूंटी के सायको बाजार तांड में गोलीबारी

By

Published : Aug 22, 2019, 2:02 AM IST

खूंटी: झारखंड के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिले खूंटी में एक बार फिर साप्ताहिक बाजार में गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि बुधवार रात सायको बाजार तांड में अज्ञात अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में सायको गांव निवासी सुखराम मुंडा और विशप स्कूल खूंटी के वाहन चालक घायल हो गए. गोलीबारी के बाद बाजार में भगदड़ मच गई. मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों घायलों को खूंटी अस्पताल ले गए. सुखराम की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया.

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. हालांकि पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने अपराधियों की पहचान होने से इनकार कर दिया. घटना के संबंध में खूंटी के सायको थाना प्रभारी नरसिंह मुंडा ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा. इधर, घटना के बारे एसडीपीओ आशीष कुमार महली ने बताया कि क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अपराधी की गिरफ्तारी हो सके.

गौरतलब है कि खूंटी में हाल के दिनों में कई हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों से खूंटी में एक बार फिर से आम लोग खौफ में जी रहे हैं. गोलीबारी में घायल सुखराम का इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि सुखराम को 2 गोलियां लगी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details