झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Elephant Terror In Khunti: तोरपा प्रखंड के दो गांवों में हाथी ने मचाया तांडव, दो लोगों पर हमला कर किया गंभीर रूप से घायल

खूंटी के विभिन्न प्रखंडों में गजराज का तांडव जारी है. ताजा मामला तोरपा प्रखंड का है. जहां हाथी ने प्रखंड क्षेत्र के दो गांवों में प्रवेश कर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है. दोनों घायलों की स्थिति गंभीर है.

http://10.10.50.75//jharkhand/19-March-2023/jh-khu-02-elephant-avb-jh10032_19032023120719_1903f_1679207839_481.jpg
Two People Injured In Elephant Attack In Khunti

By

Published : Mar 19, 2023, 3:04 PM IST

खूंटीःजिले के तोरपा प्रखंड क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. रविवार की तड़के हाथी ने जंगली क्षेत्र से निकल कर तोरपा थाना क्षेत्र के सोंदारी और जादुप गांव में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी ने किशोरी और युवक पर हमला कर घायल कर दिया है. दोनों को सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया है. चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों की स्थिति गंभीर है.

ये भी पढे़ं-Dog Saved Owner Life In Khunti: कुत्ते ने हाथी का ध्यान भटका कर बचायी मालिक की जान, लोग कर रहे कुत्ते की वफादारी पर नाज

सोंदारी गांव में किशोरी पर हाथी ने किया हमलाः जानकारी के अनुसार तोरपा प्रखंड क्षेत्र के हुसिर स्तिथ गुड़गुड़चुआं जंगल क्षेत्र से रविवार तड़के तीन बजे के करीब हाथी सोंदारी गांव में प्रवेश कर गया. हाथी गांव में घूम रहा था. उसी दौरान ग्रामीण मसीह कंडीर अपनी 13 वर्षीय बेटी राहिल कंडीर के साथ सोंदारी गांव स्थित अपने घर से गांव में ही स्थित अपने दूसरे घर जा रहा था. इसी दौरान हाथी से उसका सामना हो गया. हाथी ने मसीह की बेटी को अपने सूढ़ से लपेट कर उठा कर पटक दिया. उसके बाद हाथी मसीह को दौड़ाने लगा, लेकिन मसीह ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.

जादुप गांव में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर हाथी ने किया हमलाः वहीं अंधकार होने के कारण हाथी ने अपना रास्ता बदल लिया और जादुप की तरफ बढ़ गया. जहां रविवार सुबह पांच बजे के करीब मॉर्निंग वॉक पर निकले 20 वर्षीय मनोज स्वांसी पर हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने मनोज पर हमला कर उसे अधमरा कर दिया. इसके बाद हाथी गुड़गुड़चुआं जंगल की ओर निकल गया.
वन विभाग की टीम ने घायलों को पहुंचाया अस्पतालःवहीं हाथी के उत्पात की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पहुंची, लेकिन तब तक हाथी इलाका छोड़ चुका था. स्थानीय ग्रामीण और वन विभाग की टीम के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी लाया गया, लेकिन स्तिथि गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

वन विभाग ने प्रभावित परिवारों को चार-चार हजार रुपए की सहयोग राशि दीः वहीं वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा तत्काल घायल के परिजनों को चार-चार हजार रुपए की सहयोग राशि दी गई है. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि प्रक्रिया के तहत पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा. वन विभाग के टीम में प्रभारी वन पाल नितेश केशरी, वनरक्षी पीटर पॉलनाग और संजय मुंडा शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details