खूंटीःजिले में दो अलग-अलग स्थानों से दो महिलाओं का शव बरामद किया गया है. अड़की में 65 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने चढ़ानटिकरा से बरामद किया है. अड़की में वृद्धा की हत्या धारधार हथियार से काटकर की गई है, जबकि खूंटी थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में भी एक महिला का शव बरामद किया गया है. खूंटी थाना क्षेत्र से बरामद महिला की लाश के संबंध में अब तक पुलिस को कुछ खास पता नहीं चल सका है. पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है.
Murder In Khunti: अड़की में धारदार हथियार से काटकर बुजुर्ग महिला की हत्या, खूंटी में भी महिला की लाश बरामद - महिला का शव बरामद
खूंटी के अड़की प्रखंड में बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई है. महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं खूंटी थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में एक महिला की लाश बरामद की गई है.
Published : Sep 12, 2023, 10:33 PM IST
चढ़ानटिकरा बाजार से लौटते वक्त अपराधियों ने कर दी हत्याःपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अड़की थाना क्षेत्र की बीरबांकी पंचायत के घाघरा टोला निवासी दासकिर देवी (65) की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है. घटना रविवार शाम की बताई जाती है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दासकिर देवी पति सुगन पहान रविवार को करील (हंडुआ एक तरह का जंगल मे मिलने वाला वनोत्पाद) बेचने चढ़ानटिकरा बाजार गई थी. शाम को लौटते वक्त चढ़ानटिकरा और जोपनो के बीच सड़क के किनारे अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीःसोमवार को सड़क के किनारे पड़ी लाश देखकर ग्रामीण की इसका सूचना मृतका के परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने पर मंगलवार को पुलिस घटनास्थल पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अड़की थाना में मामला दर्ज किया है. इस संबंध में अड़की थाना प्रभारी इकबाल हुसैन ने बताया कि फिलहाल अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खूंटी के बाजारटांड़ इलाके में महिला का शव बरामदः इधर, खूंटी थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में मंगलवार को एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की पहचान अड़की प्रखंड के उमबुलबाहा कोचांग निवासी 35 वर्षीय देवकी के रूप में हुई. महिला बाजारटांड़ में अपने बच्चों के साथ रहती थी. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को शीत गृह में रखा गया है. इस संबंध में खूंटी थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. हालांकि स्थानीय लोगों में महिला की हत्या होने की चर्चा है. हालांकि पुलिस ने हत्या से इनकार किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी पिंकू कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.