झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

effect of yaas: पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन, जिला मुख्यालय से टूटा 8 पंचायतों का संपर्क

खूंटी के अड़की में भी यास तूफान का असर दिखा है(effect of yaas) ने कहर बरपाया है, जहां नारदा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल की साइट के बगल में बनाया डायवर्सन भारी बारिश की भेंट चढ़ गया है. डायवर्सन बह जाने के कारण 8 पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. इसके अलावा ग्रामीणों को भी बाजार, प्रखंड मुख्यालय और अस्पताल जाने में काफी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है.

havoc of yaah
यास का कहर

By

Published : May 29, 2021, 3:24 PM IST

Updated : May 29, 2021, 6:02 PM IST

खूंटी:अड़की प्रखंड से यास तूफान के कहर की तस्वीर सामने आयी है, जहां नारदा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन पुल के बगल में बना डायवर्सन भारी बारिश के कारण नदी की तेज धार में बह गया है. डायवर्सन बहने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

यास का कहर: पानी की तेज धार में बहा डायवर्सन, देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- यास का कहर: सरायकेला में दर्जनों घर गिरे, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोग

8 पंचायतों का टूटा संपर्क

पानी की तेज बहाव में डायवर्सन के ध्वस्त होने से 8 पंचायतों, बिरबांकी, बोहहंडा, कोचांग, तिरला, तिन्तिला, मदहातु, गम्हरिया का सीधा संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. डायवर्सन के बहने से लोगों को बाजार, प्रखंड मुख्यालय और यहां तक कि अस्पताल भी जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डायवर्सन बहने से जान पर खेलकर नदी पार करना महिलाओं के लिए भी मजबूरी बन गई है. लोगों ने जल्द से जल्द डायवर्सन या पुल के निर्माण की मांग की है.

4 साल से बन रहा पुल

स्थानीय लोगों के मुताबिक नारदा नदी पर पिछले 4 साल से पुल के निर्माण का काम चल रहा है. निर्माण की धीमी गति पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. उनके मुताबिक इसका निर्माण जल्द पूरा किया जाना चाहिए ताकि आने समय में लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

Last Updated : May 29, 2021, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details