झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी-सिमडेगा स्टेट हाइवे पर लगातार हो रहे हादसों की जांच के आदेश, सड़क निर्माण में लापरवाही का आरोप - खूंटी-सिमडेगा स्टेट हाइवे पर हादसे की जांच

खूंटी-सिमडेगा स्टेट हाइवे पर लगातार हो रहे हादसे को लेकर जांच की मांग उठने लगी है. केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव ने इस संबंध में प्रशासन को पत्र लिखा है.

Khunti-Simdega State Highway
खूंटी-सिमडेगा स्टेट हाइवे

By

Published : Sep 15, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 3:29 PM IST

खूंटी: खूंटी-सिमडेगा स्टेट हाइवे(Khunti-Simdega State Highway) पर लगातार हो रही दुर्घटना के चलते पथ निर्माण विभाग पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आए दिन तोरपा चुरगी नदी के पास लगातार हादसों पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी सचिव ने प्रशासन को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि पिछले डेढ़ महीने में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें:गोड्डा के लड़के को मुंबई में हुआ प्यार, कोर्ट में निकाह और फिर फोन पर तलाक, देवर संग हलाला फिर पति का शादी से इनकार

सड़क निर्माण में हुई लापरवाही

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण में जबरदस्त लापरवाही बरती गई है. बारिश के मौसम में सड़क पर पानी पड़ते ही भारी वाहन स्किट करने लगते हैं और असंतुलित होकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. एक ही दिन में 4-5 वाहनों का दुर्घटनाग्रस्त होना सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का संकेत देती है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सड़क निर्माण में चिकनाईयुक्त पदार्थ के मिलाने की शंका जाहिर की है.

देखें पूरी खबर

जांच की मांग

इस मसले को जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री के निजी सचिव ने पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखा है. उन्होंने जल्द से जल्द इस मामले को गंभीरता के साथ झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण के अभियंताओं की टीम द्वारा जांच कराने का आग्रह किया गया है ताकि डोडमा से तोरपा तक राज्य राजमार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. बता दें कि पिछले 3-4 माह में खूंटी तोरपा एसएच में 22 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 25 अगस्त को एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत भी इसी सड़क पर हुई थी.

केंद्रीय मंत्री ने पथ निर्माण विभाग को जांच का आदेश दिया है.

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि इस मामले को लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया है. इसके बावजूद अब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले पर जल्द कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो झारखंड राज्य पथ निर्माण विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

Last Updated : Sep 15, 2021, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details