झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पेंटिंग और लोक गीतों से जनजातीय शहीदों को जानने का मौका, कार्यक्रम में शामिल बच्चों में उत्साह - पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

खूंटी में जनजातीय गौरव दिवस को लेकर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं में राष्ट्रीयता और क्षेत्रीय संस्कृति के बारे में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया (programs regarding Jan Jatiya Gaurav Divas in Khunti). शनिवार को इस कार्यक्रम का समापन होगा.

Tribal Pride Day
Tribal Pride Day

By

Published : Nov 19, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 8:14 AM IST

खूंटी: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शनिवार को आखिरी दिन है. इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे, बच्चियों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय गौरवपूर्ण शिक्षा की ओर अग्रसित करने के दृष्टिकोण से प्रदर्शनी सह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है (programs regarding Jan Jatiya Gaurav Divas in Khunti).

यह भी पढ़ें:President ने MP में लागू किया PESA एक्ट, आदिवासियों को मिलेगा जल-जंगल-जमीन का हक

कार्यक्रम में राष्ट्रीयता और क्षेत्रीय संस्कृति की झलक:इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग, चित्रांकन, रंगोली, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने फीता काटकर किया. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रीयता और क्षेत्रीय संस्कृति की झलक दिखाई देती है. प्रतिभागियों में भी इस कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिला.

देखें वीडियो

पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन: स्कूली बच्चों ने बताया कि पूर्व में वो जनजातीय आंदोलनकारियों को नहीं जानते थे लेकिन कार्यक्रम के बाद शहीद बिरसा मुंडा, बुधु भगत, तिलका मांझी, सिदो कान्हू जैसे वीर सपूतों की अब उन्हें जानकारी है. विद्यार्थियों ने कहा कि चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता से उन्हें नई नई जानकारियां मिलीं और देश की आजादी में शहीद वीरों को पेंटिंग के माध्यम से बनाने का मौका मिला.


केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry of Central Bureau) भारत सरकार के कार्यक्रम में आयोजनकर्ता आरके पासवान ने कहा कि 19 नवंबर तक चलने वाले राष्ट्रीयता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिता और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए हैं.

Last Updated : Nov 19, 2022, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details