झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime in Khunti: खूंटी में अपराधियों ने की बुजुर्ग किसान की हत्या, दो दिन में दूसरी वारदात - खूंटी न्यूज

खूंटी में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. बुधवार देर रात अपराधियों ने एक बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अपराधियों को पकड़ने में जुटी है.

Crime in Khunti
Crime in Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 7, 2023, 11:38 AM IST

खूंटीः जिले में 36 घंटे के भीतर बेखौफ अपराधियों ने दूसरी वारदात को अंजाम दिया है. मंगलवार को हुई गोलीबारी की घटना का खुलासा भी नहीं हो पाया है और फिर से एक बड़ी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दे दिया. अपराधियों ने खूंटी थाना क्षेत्र के सारीदकेल गांव में एक वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मृतक की पहचान नारायण सिंह मुंडा के रूप में हुई है, वो पेशे से किसान था.

ये भी पढ़ेंः Firing In Khunti: शहर में दिनदहाड़े धांय-धांय, दो युवकों को लगी गोली, हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि चार अपराधियों ने खुद को मेहमान बता कर घर का दरवाजा खुलवाया और दो गोली मारी. उसके बाद धारधार हथियार के काटकर हत्या कर दी और फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर परिजन बाहर निकले तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. मामले पर परिजन फिलहाल कुछ बताने को तैयार नहीं हैं. घटना के बाद परिजन नारायण सिंह मुंडा को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. खूंटी थाना प्रभारी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी.

वृद्ध किसान हत्याकांड की डीएसपी अमित कुमार ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला है कि कुछ लोग देर रात उनके घर पहुंचे थे और वृद्ध पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. डीएसपी ने बताया कि घटना देर रात की है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और खूंटी पुलिस जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. दावा किया है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

गौरतलब है कि मंगलवार को भी बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी. इस मामले में पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी कि अपराधियों ने दूसरी घटना को अंजाम देकर फिर से खुली चुनौती दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details