झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Naxalites In Khunti: पुल कंस्ट्रक्शन साइट पर तोड़फोड़ करने वाले पीएलएफआई के दो नक्सली गिरफ्तार, एरिया कमांडर लंबू फरार - Crime News Khunti

खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई के दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों नक्सली एरिया कमांडर लंबू दस्ते के सदस्य हैं. पुलिस ने दोनों नक्सलियों के पास से पिस्टल, कारतूस, नगद के साथ कई सामान बरामद किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-July-2023/jh-khu-01-naxal-avb-jh10032_29072023124059_2907f_1690614659_711.jpg
Two PLFI Naxalites Arrested In Khunti

By

Published : Jul 29, 2023, 3:42 PM IST

अमन कुमार, एसपी

खूंटी: नक्सली संगठन पीएलएफआई को खूंटी पुलिस ने बड़ा झटका दिया है. मुरहू इलाके में वर्चस्व कायम करने में जुटे पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ राडुंग बोदरा उर्फ लम्बू दस्ते के दो नक्सलियों बीर सिंह और जॉर्ज सांडी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने पिस्टल, कारतूस, पिट्ठू बैग, वॉकीटॉकी हैंडसेट समेत कई जरूरत के सामान और 20 हजार नगद बरामद किया है. 25 जुलाई की देर शाम लंबू और उसके दस्ते के नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन साइट पर जमकर उत्पात मचाया था. जिससे क्षेत्र में पीएलएफआई के नाम पर दहशत बढ़ गई थी.

ये भी पढ़ें-Naxal Attack In Khunti: खूंटी के मुरहू इलाके में पीएलएफआई नक्सलियों की धमक, लेवी के लिए की पुल निर्माण साइट पर तोड़फोड़

25 जुलाई को नक्सलियों ने पुल कंस्ट्रक्शन साइट पर की थी तोड़फोड़ः खूंटी एसपी अमन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लंबू दस्ते के दो नक्सलियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई की रात गिरफ्तार नक्सलियों ने मुरहू थाना क्षेत्र के सुरूंदा और मारंगटोली स्तिथ दो करोड़ की लागत से बन रहे उच्च स्तरीय पुल निर्माण स्थल पहुंच कर उत्पात मचाया था और वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट की थी. उसके बाद हॉकी स्टिक से मारकर जेसीबी, बाइक और एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिसिया कार्रवाई के बावजूद क्षेत्र में पीएलएफआई का नक्सली खूंटी में वर्चस्व कायम करने का प्रयास कर रहा था और लगातार छोटी बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहा था. इसी बीच लंबू ने मुरहू के सुरूंदा और मारंगटोली स्तिथ कंस्ट्रक्शन साइट पर उत्पात मचा कर पुलिस को फिर से चुनौती दी. इसके बाद एसपी ने एसपी अभियान रमेश कुमार और डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई. जिसमें सायको और मुरहू पुलिस भी शामिल थे.

सांडीगांव के जंगल में पुलिस ने की छापेमारीः एसपी अमन कुमार ने बताया कि सुरूंदा और मारंगटोली स्तिथ कंस्ट्रक्शन साइट पर तोड़फोड़ करने के बाद लंबू दस्ता सदस्यों के साथ फरार हो गया था, लेकिन दोबारा वो मुरहू इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सांडीगांव के जंगल में कैंप किया हुआ है. सूचना मिलते ही गठित पुलिस टीम ने जंगल में अभियान शुरू किया. जैसे ही पुलिस सांडीगांव के जंगल में घुसी तो नक्सली कैंप से भागने लगे. इस क्रम में पुलिस ने खदेड़ कर दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लंबू घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकला. नक्सलियों के कैंप से पुलिस ने लोडेड पिस्टल, 7.65 एमएम का दो जिंदा कारतूस, संगठन का एक पर्चा, आठ पीस चंदा रसीद, दो सेट वॉकीटॉकी हैंडसेट, टीरा बोदरा का आईडी कार्ड, नगद 20500 रुपए, एक एंड्रायड मोबाइल, चार की-पैड मोबाइल, 13 पीस विभिन्न कंपनी का सिम कार्ड, दो पिठू बैग, दो बेल्ट समेत दैनिक उपयोग में लाए जाने वाला सामान बरामद किया है. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

पकड़े गए नक्सलियों में एक मुरहू का और दूसरा बंदगांव का है निवासीः एसपी अमन कुमार ने बताया कि मुरहू थाना क्षेत्र के सांडीगांव निवासी 25 वर्षीय बीर सिंह पूर्ति और पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव स्तिथ जातेबेड़ा गांव निवासी जॉर्ज सांडी पूर्ति पूर्व से पीएलएफआई संगठन से जुड़ा रहा है और कई नक्सली कांडों में भी शामिल रहा है. छापेमारी टीम में अभियान एसपी रमेश कुमार, डीएसपी अमित कुमार, मुरहू थाना प्रभारी चुड़ामणि टुडू, सायको थाना प्रभारी रितेश कुमार, एसआई दिगंबर पांडेय, लक्ष्मण चौधरी, विक्की ठाकुर, तकनिकी शाखा, मुरहू थाना और सायको थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details