झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Khunti Crime: पुलिस ने जाल बिछाकर पकड़ा 2630 किलो अवैध डोडा, तस्कर वाहन छोड़कर हुए फरार - खूंटी पुलिस की कार्रवाई

खूंटी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो वाहनों में लदे 2630 किलो अवैध डोडा जब्त कर लिया है. वहीं अंधेरा का फायदा उठा कर तस्कर मौके से भाग निकले.

Police seized 2630 kg doda
पुलिस को 2630 किलोग्राम अवैध डोडा मिला

By

Published : Jul 22, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Jul 22, 2023, 11:37 AM IST

जानाकारी देते एसडीपीओ अमित कुमार

खूंटी:नशे के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अवैध अफीम और डोडा के खिलाफ अभियान के दौरान खूंटी पुलिस ने 2630 किलोग्राम डोडा लदे ट्रक (JH 02 AC 4058) और एक पिकअप वैन (JH 01 BB 5325) को जब्त किया है. जब्त अवैध डोडा का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपये के आस-पास बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सुप्रीमो दिनेश गोप का करीबी गिरफ्तार, हथियार और कारतूस के साथ लेवी का एक लाख रुपए भी बरामद

डीएसपी अमित ने क्या कहा:खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि खूंटी एसपी अमन कुमार को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी. जिसपर टीम गठित कर कार्रवाई की गई. कहा कि तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. कहा कि दो वाहनों से पुलिस को 2630 किलोग्राम अवैध डोडा मिला है. इस संबंध में पुलिस ने सायको थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

बाहर ले जाने की थे फिराक में:डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक सूचना मिली थी कि कूड़ापूर्ति के जंगली क्षेत्र में कुछ लोग वाहन से डोडा लोड कर बाहर ले जाने की तैयारी में है. इसके बाद एसपी के निर्देशानुसार छापामारी दल का गठन किया गया. जिसमे एसएसबी 26वीं बटालियन की टीम भी शामिल थी. कहा कि गाड़ी मालिक की पहचान कर ली गई है और संबंधित तस्कर एवं उनके सरगनाओं की तलाश शुरू कर दी गई है. कहा कि अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.

पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल:गठित छापामारी दल ने कार्रवाई करते हुए गिन्डुम कुड़ापूर्ति वाली पक्की सड़क के पास छापामारी टीम पहुंचकर रास्ते में दोनों तरफ छिपकर आने-जाने वाले वाहनों की निगरानी कर रही थी. इस दौरान वाहनों की जांच की गई तथा छापामारी दल के कुछ सदस्य आसपास के जंगली क्षेत्रों में खोजबीन करने लगे. कुछ देर बाद गिन्डुम से कुड़ापूर्ति के तरफ दो वाहन आता हुआ दिखाई दिया. वाहन को आता देख सशस्त्र बलों ने अंधेरे में टॉर्च से गाड़ी को रोकने का इशारा करने लगे. वाहन चालक कुछ दूर पहले ही पुलिस बलों को गाड़ी की लाइट से देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में जंगल की ओर भागने में सफल हो गए.

तीन तस्करो के आए नाम:गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व भी अड़की पुलिस ने 360 किलो डोडा जब्त किया था. इस मामले में तीन तस्करों के नाम सामने आए थे. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. छापेमारी दल में एसडीपीओ अमित कुमार, एसएसबी 26 बटालियन के नकुल चंद्र मंडल साइको थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, एसएसबी और साइको थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.

Last Updated : Jul 22, 2023, 11:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details