जानकारी देते तोरपा डीएसपी खूंटीः नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के पकड़े जाने के बाद जिले में नक्सली घटनाएं थम गई. लेकिन आपराधिक घटनाओं ने इजाफा हुआ. जिले के तोरपा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट और डकैती के बढ़ते वारदात पुलिस के लिए चुनौती बन गयी. लगातार दबिश और गिरफ्तारी के बावजूद अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस भी इस दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Crime News Khunti: धान कारोबारी से लूट का खुलासा, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार
हाल के दिनों में तोरपा पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया जबकि रविवार को भी पांच लुटेरा पकड़े गए. गिरफ्तार लुटेरा हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. इस बाबत तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी ने जरियागढ़ थाना में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. डीएसपी ने बताया कि लापा रेलवे पुल के पास घात लगाकर हथियार बंद अज्ञात पांच अपराधियों के द्वारा रांची से पीबीसी पाईप व राशन सामग्री लेकर सिमडेगा जा रही पिकअप वैन को हवाई फायरिंग 11 अगस्त कि रात लूट लिया था. इस घटना के बाद एसपी अमन कुमार ने तोरपा डीएसपी ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
एसआईटी ने तकनीकी जानकारी, गहन अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर 19 अगस्त की रात में बरवादाग जंगल के पास से कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को हथियार, गोली और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में शेख रिजवान, शेख तनमीर, शेख जावीर, मो. हम्जावीर और शेख सलीम शामिल है. गिरफ्तार सभी आरोपी रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के चचकोपी गांव निवासी है. उनकी निशानदेही पर घटना में लूटी गयी पिकअप वैन को चान्हो थाना क्षेत्र के गैराज से बरामद किया गया. साथ ही एक देसी पिस्टल, एक कार्बाइननुमा देसी कट्टा, एक पिस्टल, तीन 3.15 बोर का जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, पीवीसी पाईप दो बंडल एवं नकद बाइस हजार रुपये बरामद किया गया. शेख तनवीर का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है. जिस पर मांडर थाना में कांड संख्या 104/23 दर्ज है.
कार्रवाई में कौन कौन रहे शामिलः जिला एसपी द्वारा गठित एसआइटी टीम में तोरपा डीएसपी ओमप्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, जरियागढ़ थाना प्रभारी पंकज कुमार, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तोरपा थाना प्रभारी मनीष कुमार, तपकरा थाना प्रभारी रंजीत किशोर, पुअनि रंजीत कुमार यादव, जयदेव सराक, निशांत केरकट्टा संदीप कुमार, विश्वजीत ठाकुर, राकेश कुमार मंडल, अंगरक्षक एवं जरियागढ थाना का सस्त्रबल शामिल रहे.