झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी की हत्या, मां के शव के पास रोता रहा डेढ़ साल का मासूम - दातुनबेड़ा गांव

खूंटी जिले में मामूली विवाद में एक पति ने कुल्हाड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद से पति फरार है. वहीं मां के शव के पास उसका डेढ़ साल का मासूम बिलखता रहा. जिसके बाद लोग वहां पहुंचे. पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2023, 8:48 PM IST

खूंटी: जिले के मारंगहादा थाना क्षेत्र के लांदुप पंचायत के दातुनबेड़ा गांव में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इस घटना को मामूली विवाद में अंजाम दिया गया है. घटना के बाद आरोपी पति फरार है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी पति की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:बकाया पैसे को लेकर दोस्तों में हुआ विवाद, निर्मम तरीके से कर दी दोस्त की हत्या

जानकारी के अनुसार, लांदुप पंचायत के जंगलों के बीच बसा दातुनबेड़ा गांव जहां चार घर है. उसी गांव में सुखराम मुंडा, उसकी पत्नी चोरिया देवी और उनका डेढ़ साल का बेटा रहते थे. गुरुवार को किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इसी में पति सुखराम मुंडा ने पत्नी चोरिया देवी को कुल्हाड़ी से काट दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद वो अपने डेढ़ साल के बेटे को वहीं छोड़कर फरार हो गया. बच्चा अपनी मां के शव के पास ही रोता रहा. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग वहां पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

परिजनों को सौंप दिया गया मासूम: मारंगहादा पुलिस ने बताया कि गांव वालों के सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बारे में मृतिका के मायके वालों को जानकारी दी गई. अड़की थाना क्षेत्र की रहने वाली मृतिका के परिजनों को डेढ़ साल के बच्चे को सौंप दिया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details