खूंटीः अगर बैंक की शाखा में बैठा शख्स आधार कार्ड सुधारने के साथ साथ अगर सर्टिफिकेट भी बनाने लगे तो क्या होगा या इस पर क्या कहेंगे. भोले-भाले ग्रामीण बैंक का नाम देखकर ही ऐसे लोगों के झांसे में तुरंत आ जाते हैं. कुछ ऐसा ही मामला खूंटी थाना क्षेत्र में आया है. जहां शहर के दो बड़े बैंक की शाखा में आधार कार्ड बनाने वालों ने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर कई लोगों से ठगी की है. मामला सामने आने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इसे भी पढ़ें- Birth certificate scam! रांची नगर निगम में बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर फर्जीवाड़ा, एक व्यक्ति के दो-दो प्रमाण पत्र
खूंटी में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. शहर के दो बड़े बैंकों में आधार कार्ड बनाने और सुधार केंद्र में कार्यरत दो लोगों को फर्जीवाड़े के आरोप में नगर पंचायत ने पकड़ा है. इसके बाद दोनों ठगों को खूंटी थाना के हवाले कर दिया है. पकड़े गये लोगों में बिहार के कैमूर जिला के मोकरी निवासी भरत साह और कैमूर जिला भभुआ निवासी अजय कुमार मौर्य शामिल हैं. इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
फर्जी प्रमाण पत्र की तस्वीर इस बाबत नगर पंचायतकर्मी सुभाष चंद्र गुप्ता ने बताया कि खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र की एक महिला इंडियन बैंक की शाखा में आधार कार्ड बनाने में कार्यरत युवक से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के संबंध में जानकारी लेने पहुंची थी. इस पर उस युवक ने एक हजार रुपये लेकर जन्म प्रमाण पत्र बनाकर देने की बात कही. जिसपर महिला राजी हो गयी और एक हजार रुपये देकर युवक से जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया.
इसके बाद महिला जब स्कूल में उस जन्म प्रमाण पत्र की जांच के लिये नगर पंचायत कार्यालय पहुंची और नगर पंचायत के वेबसाइट में जांच की. इस जांच के क्रम में युवक द्वारा दिया गया जन्म प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया. जिसके बाद नगर पंचायत की टीम इंडियन बैंक की शाखा पहुंची और आरोपी से इस संबंध में पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाने की बात स्वीकार कर ली. जिसके बाद आरोपी की निशानदेही पर बैंक की टीम ने उसके एक अन्य सहयोगी बैंक ऑफ बड़ौदा में आधार कार्ड का कार्य करने वाले अजय कुमार मौर्य को भी पकड़ लिया. इसके बाद बैंक के पदाधिकारियों ने फर्जीवाड़े के आरोप में दोनों को खूंटी थाना के हवाले कर दिया.
जानकारी के अनुसार इंडियन बैंक के शाखा में आधार कार्ड का कार्य करने वाले भरत साह ने ऐसे 329 फर्जी प्रमाण पत्र बनाये हैं. नगर पंचायत ने खूंटी पुलिस को मामले की गहनता से जांच करने की भी अपील की है. इधर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. इस बाबत खूंटी थाना प्रभारी पिंकू कुमार ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा दिये गए मामले पर जांच की जा रही है. इसके साथ ही इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.