खूंटीःखूंटी पुलिस ने मारंगहादा थाना क्षेत्र के बिचागुटु गांव के समीप शनिवार को छापेमारी कर स्कॉर्पियो सहित भारी मात्रा में डोडा (अफीम का फल) जब्त किया है. जब्त डोडा का वजन 228.4 किलोग्राम है. बरामद डोडा की कीमत लगभग चार लाख रुपए आंकी गई है. वहीं पुलिस ने मामले में तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो (नंबर-जेएच 22 ए 0489) जब्त कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने मारंगहादा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
Crime News Khunti: खूंटी में डोडा की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी, वाहन सहित चार लाख मूल्य के डोडा जब्त, चालक फरार - मारंगहादा थाना प्रभारी अजय कुमार भगत
खूंटी में डोडा की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी कर वाहन सहित लाखों रुपए के अवैध डोडा को जब्त किया है. हालांकि इस दौरान वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
एसपी को डोडा तस्करी की मिली थी गुप्त सूचनाःपुलिस की इस कार्रवाई को लेकर डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मारंगहादा थाना क्षेत्र के बिचागुटु से कुछ लोग किसी चार पहिया वाहन से डोडा की तस्करी करने की फिराक में है. जिसके बाद सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एक छापेमारी टीम का गठन किया गया.
पुलिस को देखकर वाहन छोड़ कर चालक हुआ फरारःछापेमारी टीम ने बिचागुटु स्थित जंगली क्षेत्र के संकीर्ण रास्ते के पास से एक स्कॉर्पियो को तेजी से बढ़ते देख पुलिस टीम ने चालक को रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस बल को देखकर वाहन चालक ने गाड़ी उसी स्थान में रोक कर अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा.
पुलिस डोडा की तस्करी में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटीःडीएसपी ने बताया कि स्कॉर्पियो की तलाशी लेने पर प्लास्टिक के बोरियों में कुल 228.400 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस वाहन मालिक और डोडा के तस्करी में शामिल लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है. जल्द ही मामले में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा. छापेमारी टीम में मारंगहादा थाना प्रभारी अजय कुमार भगत, पुलिस अवर निरीक्षक मो अनवर आलम और मारंगहादा थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.