खूंटी: जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के इठहे गांव के 22 वर्षीय एक आदिवासी युवक का उसके ही चचरे भाई ने अपहरण कर लिया (Cousin kidnapped Brother in khunti). घटना गुरुवार की बताई जा रही है. युवक के पिता दसाय मुंडा ने मुरहू थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है. कांड दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अपहृत युवक का कोई सुराग नहीं मिला पाया है. हालांकि कांड में इस्तेमाल बोलेरो के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें:खूंटी में पांच नक्सली गिरफ्तार, लेवी नहीं देने पर जमीन कारोबारी की करने जा रहे थे हत्या
क्या है पूरा मामला: मुरहू थाना क्षेत्र के इठहे गांव में चचरे भाई ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर भाई का अपहरण कर लिया है. मामला बीते गुरुवार का है. जिसमें इठहे निवासी दसाय मुंडा ने मुरहू थाने में मामला दर्ज करते हुए कहा है कि दोपहर 2 बजे मैं और मेरी पत्नी खेत में धान काटने के लिए गए हुए थे. घर में मेरा बेटा कानू मुंडा अकेले था. जब हमलोग शाम में घर आये तो मेरे घर के पास काफी भीड़ लगी हुई थी. पूछताछ के क्रम में पता चला कि मेरे बेटे का मेरे ही अपने भाई के बेटे सागर मुंडा और उसके दो अन्य सहयोगियों ने मिलकर अपहरण कर लिया है. काफी खोजबीन करने के बाद भी कानू मुंडा का पता नहीं चला तो मुरहू थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है.