झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में जमीन बनी दुश्मन, भाई ने किया भाई का अपहरण - khunti news

जमीन विवाद में एक युवक के चचेरे भाई ने ही उसका अपहरण कर लिया (Cousin kidnapped Brother in khunti). घटना खूंटी मुरहू थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

cousin kidnapped brother in khunti
cousin kidnapped brother in khunti

By

Published : Dec 4, 2022, 7:05 AM IST

खूंटी: जिला के मुरहू थाना क्षेत्र के इठहे गांव के 22 वर्षीय एक आदिवासी युवक का उसके ही चचरे भाई ने अपहरण कर लिया (Cousin kidnapped Brother in khunti). घटना गुरुवार की बताई जा रही है. युवक के पिता दसाय मुंडा ने मुरहू थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है. कांड दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अपहृत युवक का कोई सुराग नहीं मिला पाया है. हालांकि कांड में इस्तेमाल बोलेरो के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

यह भी पढ़ें:खूंटी में पांच नक्सली गिरफ्तार, लेवी नहीं देने पर जमीन कारोबारी की करने जा रहे थे हत्या

क्या है पूरा मामला: मुरहू थाना क्षेत्र के इठहे गांव में चचरे भाई ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर भाई का अपहरण कर लिया है. मामला बीते गुरुवार का है. जिसमें इठहे निवासी दसाय मुंडा ने मुरहू थाने में मामला दर्ज करते हुए कहा है कि दोपहर 2 बजे मैं और मेरी पत्नी खेत में धान काटने के लिए गए हुए थे. घर में मेरा बेटा कानू मुंडा अकेले था. जब हमलोग शाम में घर आये तो मेरे घर के पास काफी भीड़ लगी हुई थी. पूछताछ के क्रम में पता चला कि मेरे बेटे का मेरे ही अपने भाई के बेटे सागर मुंडा और उसके दो अन्य सहयोगियों ने मिलकर अपहरण कर लिया है. काफी खोजबीन करने के बाद भी कानू मुंडा का पता नहीं चला तो मुरहू थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है.

पुलिस जांच में जुटी: इधर मुरहू पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी है. जिसमें पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामनी टुडू के अनुसार बताया गया कि अपने चचरे भाई के द्वारा जमीन विवाद के कारण अपहरण जैसी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है. हालांकि स्वजनों और गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अपहृत युवक को बरामद कर लिया जाएगा. कांड में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में होगा. जानकारी अनुसार जिस व्यक्ति ने दसाय मुंडा के पुत्र कानू मुंडा का अपहरण किया है. वह पूर्व से अपराधी रहा है और कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है. अपहरणकर्ता सागर मुंडा के खिलाफ मुरहू में डबल मर्डर से लेकर अन्य हत्याकांड के आरोप लगे हैं.

मुरहू इलाके में अपहरण की जानकारी मिलते ही डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में आईआईटी गठित की गई है. जिसमें थाना प्रभारी चूड़ामणि टुडू, सब इंस्पेक्टर विक्की ठाकुर, बलराम सिंह और दिगंबर पांडे शामिल हैं. जो लगातार सूचना अनुसार छापेमारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details