खूंटीःखूंटी जिले के उलिहातू में 15 नवंबर 1875 को जन्मे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती अब पूरे देश में जनजातीय गौरव दिवस (tribal pride day) के रूप में मनाई जाएगी. केंद्रीय कैबिनेट ने 10 नवंबर को इस पर मुहर लगा दी है. इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष 15 से 22 नवंबर तक बिरसा मुंडा के साथ अन्य सभी जनजातीय महापुरुषों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसको लेकर खूंटी में उत्साह है. इधर राज्य सरकार भी आयोजनों की तैयारी कर रही है. बिरसा मुंडा की जयंती पर सीएम हेमंत सोरेन भगवान के गांव खूंटी के उलिहातू पहुंचेंगे. यहां से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.
ये भी पढ़ें-Janjatiya Gaurav Diwas: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 'जनजातीय गौरव दिवस' के तौर पर मनाया जाएगा- अर्जुन मुंडा
खूंटी जिले में जनजातीय गौरव दिवस (janjatiya gaurav divas) को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रहीं हैं. बिरसा मुंडा के गांव उलीहातू में लोग गांव की साफ-सफाई में लगे हुए हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी 15 नवंबर को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां की जा रहीं हैं. जिले के अधिकारियों को अलग-अलग कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां दी गईं हैं. सुरक्षा को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.