खूंटी: जिले में अफीम की खेती के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अभियान के दौरान पिछले 3 दिनों में जिले के अलग-अलग जगहों में 41 एकड़ में लगी अवैध अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया है, साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.
खूंटी: 41 एकड़ में लगे अफीम के फसल को किया गया नष्ट, एक गिरफ्तार - Poppy cultivation in khunti
खूंटी में अवैध अफीम की खेती काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. अभियान के दौरान पिछले 3 दिनों में जिले के अलग-अलग जगहों में 41 एकड़ में हो रही अफीम की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया है.
अख्ता के जंगली क्षेत्र
4 फरवरी को खूंटी के सायको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति बांध टोली में 4 एकड़, अख्ता के जंगली क्षेत्र में 9 एकड़ और अड़की थाना क्षेत्र के नौढी पंचायत अंतर्गत तिरिलडीह में 2 एकड़ में लगे अफीम के फसल और 1 एकड़ में लगे गांजे की खेती को पुलिस ने नष्ट कर दिया है, साथ ही घासीराम मुंडा नामक एक व्यक्ति को पुलिस ने पंपसेट के साथ गिरफ्तार भी किया है.
अफीम की खेती नष्ट
इससे पहले 2 फरवरी को पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र के मसीहडीह में 2 एकड़ और मारंगहदा थाना क्षेत्र के गाड़ामारा, मारंगहादा, सेरेंग में 7 एकड़ में लगी अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया था. 3 फरवरी को सायको थाना क्षेत्र के रुगड़ी में 9.50 एकड़, मारंगहादा थाना क्षेत्र के टोटादाग और गाड़ामाड़ा गांव में 6 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया था.