खूंटीः तोरपा के कसमार पुटकल टोली गांव के समीप पुलिस ने एक अधजला युवक का शव बरामद किया है. जली हुई बाइक और अधजला युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.
बाइक समेत युवक का अधजला शव बरामद, इलाके में दहशत का माहौल - खूंटी में युवक का शव बरामद
खूंटी में एक युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
युवक का अधजला शव बरामद
पुलिस के अनुसार युवक की हत्या कहीं और की गई है और पुटकल टोली में शव लाकर अपराधियों ने बाइक समेत युवक को जला दिया ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके. घटनास्थल के समीप से पुलिस ने एक युवक का आधार कार्ड बरामद किया है जिसमें युवक का नाम संदीप लोमगा है जबकि पता सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड अंतर्गत सिकरोम का है. फिलहाल पुलिस उसे उक्त युवक का आधार मान कर अनुसंधान कर रही है.
Last Updated : Jun 16, 2020, 5:15 PM IST