झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर खूंटी में होंगे कई बड़े कार्यक्रम, पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम का शेड्यूल जारी

पीएम नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की तैयारी अंतिम चरण में है. पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी तय हो गया है. वहीं शनिवार से ही एसपीजी की टीम ने खूंटी पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भी कार्यक्रम को लेकर खास तैयारी की गई है. Birsa Munda birth anniversary program in Khunti.

http://10.10.50.75//jharkhand/12-November-2023/jh-khu-01-dc-avb-jh10032_12112023092824_1211f_1699761504_961.jpg
Birsa Munda Birth Anniversary Program In Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 11:04 AM IST

खूंटी: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस के दिन जिले में वृहत पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को उलिहातू के बिरसा ओड़ा पहुंचेंगे और भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बिरसा मुंडा के वंशजों से भी मुलाकात करेंगे. जिला प्रशासन कार्यक्रम को खास बनाने के लिए तैयारियों में जोर-शोर से जुटा है.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी दौरे से पहले एसपीजी ने संभाला मोर्चा, हेलीपैड से लेकर उलिहातू और सभा स्थल का किया निरीक्षण

खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि खूंटी में दो अलग-अलग स्थानों में पीएम का कार्यक्रम प्रस्तावित है. उलिहातू में अल्पावधि का कार्यक्रम तय है. इसके पश्चात खूंटी के बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में आम सभा का आयोजन किया जाएगा. आम सभा में खूंटी जिला समेत राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. कॉलेज के फुटबॉल ग्राउंड में विशाल हैंगर का निर्माण कराया जा रहा है. कार्यक्रम में 25-30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.

हर साल उलिहातू में धूमधाम से मनायी जाती है बिरसा मुंडा की जयंतीः प्रत्येक वर्ष उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर कोई ना कोई माननीय आते रहे हैं. इस वर्ष भी उसी तरीके से कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं. बड़े स्तर पर कार्यक्रम होने से जनसहभागिता भी बढ़ेगी. पीएम का आगमन ना केवल जिला और राज्य के लिए, बल्कि देश के लिए भी गौरवमयी याद बनेगी. उसी स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. जिले में तैयारी को लेकर नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं. सभी विभागों के अधिकारियों के दायित्व भी निर्धारित किए गए हैं. अन्य जिलों और राज्यों से भी लोग खूंटी पहुंचेंगे. इसको लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं.

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गएः भीड़ के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं. पुलिस प्रशासन अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के तहत ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. इधर, एसपीजी की टीम ने शनिवार को उलिहातू से लेकर हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद सुरक्षा की कमान संभाल ली है.

पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 15 नवंबर 2023 की सुबह 8:30 बजे दिल्ली से रांची के लिए उड़ान भरेंगे और सुबह 10:00 बजे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां से 10:20 बजे हेलिकॉप्टर से उलिहातू के लिए उड़ान भरेंगे. उलिहातू में 10:20 से 10:35 बजे के बीच पीएम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करेंगे. इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के पैतृक आवास में उनके परिजनों से भी मिलेंगे. प्रधानमंत्री 11 बजे हेलिकॉप्टर से खूंटी के लिए रवाना होंगे. 11:10 बजे खूंटी में उतरने के बाद ट्राइबल कलाकारों द्वारा पीएम का स्वागत किया जाएगा. वहां पर पीएम ट्राइबल प्रदर्शनी का भी अवलोकन करेंगे. 11:30 बजे झंडा दिखाकर विकसित भारत यात्रा को रवाना करेंगे.

इसके बाद जनजातीय मंत्री का भाषण होगा. 11: 45 से पीवीटीजी मिशन और पोर्टल लांच पर शॉर्ट फिल्म प्रदर्शित की जाएगी.वहीं 11: 50 बजे बटन दबा कर कई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. 11:55 बजे सीएम का भाषण और दोपहर 12 बजे पीएम का भाषण होगा. 12:30 बजे पीएम रांची के लिए उड़ान भरेंगे. रांची एयरपोर्ट से पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Last Updated : Nov 16, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details