खूंटी: डीसी लोकेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में बालू और पत्थर खनिज के अवैध खनन में इस्तेमाल की जा रही कई गाड़ियां जब्त हुई हैं. जांच के दौरान पिछले दो सप्ताह में 14 हाइवा, एक टर्बो और दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया है. सभी पर कार्रवाई से संबंधित प्रक्रिया डीसी के न्यायालय से शुरू कर दी गई है. अवैध खनन से सरकार के राजस्व की क्षति की भरपाई डीसी न्यायालय के माध्यम से पूर्ण करने का प्रावधान है.
इसे भी पढ़ें:धनबाद में खनन विभाग ने अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ की कार्रवाई, सात वाहन जब्त
वाहनों की नीलामी जिला स्तर पर सुनिश्चित की जा रही है. जिसमें पहले चरण में पांच गाड़ियों पर कार्रवाई की गई है और उसकी नीलामी के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. डीसी ने कहा है कि जल्द ही राजसात की गई गाड़ियों को नीलाम करें. इस मामले पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ व्यापक जांच अभियान जारी है. इसपर पूर्णत अंकुश लगाने के लिए भविष्य में भी राजसात की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी. जिले के लगभग सभी चौकीदारों को भी निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन की जानकारी उपलब्ध कराए.
अवैध खनन वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी के जरिए निगरानी करने और बेरिकेडिंग से उनका रास्ता रोकने के भी आदेश दिए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बालू के साथ पत्थरों के अवैध खनन पर भी कार्रवाई की जा रही है. इससे संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लीज से बाहर पहाड़ों को काट कर, पत्थरों की तस्करी करने वाले को रोकें और उसपर उचित कार्रवाई करें.