खूंटी: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे दिन शुक्रवार को कर्रा प्रखंड के कुदलूम और खूंटी नगर पंचायत के वार्ड 14 में शिविर लगाकर आमजनों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया (Sarakaar Aapake Dvaar launched in Karra Block). शिविर में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सोना, सोबरन, धोती, साड़ी योजना का लाभ कई लाभुकों को दिया गया. जिले के लगभग सभी पंचायतों में सरकारी लाभ दिया गया हालांकि इस दौरान कुछ लोगों को लाभ नहीं मिला जिससे ग्रामीण नाखुश दिखें.
यह भी पढ़ें:खूंटी में आदिवासी लड़कियों को रोजगार के अवसर, 600 से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
शिविर आयोजित स्थल: कर्रा प्रखंड के कुदलूम, खूंटी प्रखंड के लांदुप, मुरहू के बिचना, अड़की के सरगेया, तोरपा के हुसिर, रनियां के डाहू में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. राज्य सरकार के निर्देश पर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिले के सभी पंचायतों में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑन द स्पॉट दिया जा रहा है. वहीं कई योजनाओं से संबंधित आवेदन और जरूरी दस्तावेज लाभुकों से लिया जा रहा है.
योजनाओं के बारे में जानकारी:इस कार्यक्रम के तीसरे दिन भी दूर दराज के गांव गांव से आकर आम ग्रामीण शिविर स्थल तक पहुंचे और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां ली. शिविर में पेंशन योजना, पेयजल एवं स्वच्छता, बिजली, सोना, सोबरन, धोती- साड़ी, खाद्य आपूर्ति, कृषि विभाग सहित कई स्टॉल लगाए गए थे. जहां जरूरत के अनुसार लोग स्टॉल में पहुंचकर अपनी लाभकारी योजनाओं की जानकारी ली और आवेदन जमा किया.
हालांकि, जिले के विभिन्न प्रखंडों में आयोजन के तीसरे दिन आपाधापी नहीं दिखी. कुछ लोग शिविर को सरकार प्रशासन की महज खानापूर्ति बता रहे थे उनका कहना था कि अव्यवस्था के कारण कई लोगों को लाभ नहीं मिल पाया है. कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने आवेदन तो जमा कर दिए हैं लेकिन योजना का लाभ कब तक मिलेगा यह नहीं पता.