झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में कोरोना से 4 लोगों की मौत, अब तक 25 लोगों ने गंवाई जान

झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. हर दिन संक्रमितों की मौत हो रही है. खूंटी में भी शनिवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई. सभी का दाह संस्कार कोविड गाइडलाइन के तहत किया गया.

4-people-died-due-to-corona-in-khunti
कोरोना से 4 लोगों की मौत

By

Published : Apr 25, 2021, 9:17 AM IST

खूंटी: जिले में कोरोना का कहर जारी है. शनिवार को खूंटी शहर में 5 लोगों की मौत हुई है, जिसमें तीन की मौत कोरोना से और दो की हार्ट अटैक से हुई है. रविवार को भी कर्रा रोड निवासी रामदेव गंझू की कोरोना से मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: सरकारी आदेश नहीं मानते सरकारी बाबू, दूसरे जिलों से आवागमन कर करते हैं ड्यूटी

प्रेम नगर निवासी बिरसा कॉलेज के मुंडारी विभाग के 61 वर्षीय प्रोफेसर खरिस्तानन्द हंस, शिवालय रोड खूंटी के 54 वर्षीय प्रमोद कुमार और 55 वर्षीय जसमती होरो की कोरोना मौत हो गई. तीनों शवों का नगर पंचायत के डिस्पोजल टीम ने कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए दाह संस्कार कर दिया गया. जिले में अब तक 25 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है.


हार्ट अटैक से दो लोगों की मौत

कर्रा रोड बड़ाइक टोली के 55 वर्षीय दिलीप ठाकुर और जीईएल चर्च कदमा के चेयरमैन 57 वर्षीय रेव डेविड समद की हार्ट अटैक से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार दिलीप ठाकुर अखबार पढ़ रहा था, इसी दौरान वह जमीन पर अचानक गिर गया और मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details